उल्हासनगर:
स्वच्छ भारत सर्वेक्षण २०२३ के अंर्तगत उल्हासनगर में जनजागृति करके शहरवासियों में स्वच्छता व सफ़ाई के प्रति जागरूक करने व कई स्कूलों व कॉलेजों के साथ संयुक्त रूप से जुड़ने पर भारत सरकार की तरफ़ से आज़ादी के ७५ वें स्वच्छ अमृत महोत्सव के तहत उल्हासनगर व्यापारी एसोसिएशन के अध्यक्ष जगदीश तेजवानी को एक बार फ़िर उल्हासनगर मनपा की तरफ़ से स्वच्छ चेम्पियन घोषित कर प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया
जगदीश तेजवानी कई सालों से स्वच्छता अभियान मनपा व कई सरकारी व गैरसरकारी संस्थाओं के सहयोग से करते आ रहे हैं उनका पहले भी कई बार सम्मान हो चुका हैं।
जगदीश तेजवानी का कहना हैं हमें उल्हासनगर को स्वच्छ व हराभरा रखने में सदैव तत्पर रहना चाहिए।
Post a Comment