विद्या का मंदिर बालकन जी बारी स्कूल के टीचिंग व नान टीचिंग स्टाफ शिक्षकों की बल्ले बल्ले।






उल्हासनगर:

दीपावली उत्सव खुशियों का त्यौहार होता है इसको ध्यान मे रखते हुए शहर की पूर्व उप महापौर व  बालकन जी बारी हाय स्कूल व जूनियर कॉलेज की प्रबंधक जया मोहन साधवानी मैडम,असिटेंट एडमिनिस्टेटिव एकता मैडम,व पूर्व नगरसेवक मोहन साधवानी जी ने आज टीचिंग व नान टीचिंग १२५ स्टाफ को दिवाली बोनस देने का स्कूल मे कार्यक्रम आयोजित किया गया था.इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप मे हिल लाइन पुलिस स्टेशन के सीनियर पी.आय.रणजीत डेरे जी,पत्रकार दबंग दिलीप मिश्रा,पत्रकार कृष्णा लालवानी व डॉक्टर अशोक रोहड़ा जी मौजूद थे.सभी टीचारों को  बोनस स्वरुप मानधन,ब्लैंकेट व मिठाई के रूप मे नमकीन देकर उन्हे गौरवनित किया गया।असिटेंट एडमिनिस्टेटिव एकता मैडम द्वारा जब से स्कूल की बागडोर अपने हाथों मे ली है तब से बालकन जी बारी स्कूल तेजी से आगे बढ़ रहा है।




Post a Comment

[facebook][blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget