उल्हासनगर:
आज कालानी महल पर फॉलोवर लाइन के व्यापारीयों के साथ मीटिंग की गई। केबी रोड के व्यापारियों को महानगर पालिका द्वारा नोटिस दिए गए हैं इस बाबत चर्चा की गई और व्यापारियों की सारी समस्या सुनी गई और आगे उनका हल निकालने का पूरा पूरा आश्वासन व्यापारी भाइयों को दिया गया। इस मौके पर श्री ओमी पप्पू कालानी , राजेश टेकचंदानी , अध्यक्ष जगदीश तेजवानी,राजन चंद्रवंशी, कमलेश निकम ने व्यापारियों को पूरा आश्वासन दिया कि उनके साथ अन्याय नहीं होने दिया जाएगा और जल्दी ही कमिश्नर / प्रशासक से बात करके इस विषय का हल निकाला जाएगा।
Post a Comment