हिंदी भाषी फाउंडेशन द्वारा मातारानी की चौकी सम्पन्न।

 





उल्हासनगर:


उल्हासनगर, कल्याण, डोम्बीवली, अम्बरनाथ व आसपास के लाखों हिंदी भाषी व उत्तरभारतीय रत्नों को एक जुट करने के लिए  हिंदी भाषी संघटना का निर्माण किया गया है। 

नवरात्रि के इस शुभ अवसर पर शक्ति की अधिष्ठात्री देवी मां दुर्गा जी की कृपा प्राप्ति के लिए संगठन द्वारा भव्य मातारानी की चौकी का आयोजन किया गया। २० सितंबर की शाम विश्राम भवन, शहाड में आयोजित इस धार्मिक समारोह में संगीत संयोजक मां शारदा म्यूजिकल संस्था द्वारा गीतसंगीत के माध्यम से मातारानी का आवाहन किया गया, जिसमें सैंकड़ो भक्तों ने मातारानी के भजन कीर्तन, नृत्य गीतसंगीत का लाभ उठाया।


उत्तर भारतीय और हिंदी भाषिक समाज के प्रति अपना उत्तरदायित्व मानते हुये उल्हासनगर ४ के सरस्वती हिंदी हाईस्कूल के नवनिर्माण के लिये उपस्थितों में से हज़ारों रुपयों की धनराशि एकत्रित करके अपने पहले ही सार्वजनिक कार्यक्रम में हिंदी भाषी फाउंडेशन द्वारा किये प्रयास को सराहनीय माना गया,मातारानी के दर्शन हेतु उल्हासनगर के पूर्व विधायक श्री पप्पु कालानी, शिवसेना शहरप्रमुख श्री राजेंद्र चौधरी, शिवसेना नेता श्री राजेन्द्रसिंह भुल्लर महाराज समेत अनेक राजनीतिक दलों के नेता कार्यकर्ताओं ने उपस्थिती दर्ज कराई।


हिंदी भाषी फाउंडेशन के अध्यक्ष संतोष पांडे, पदाधिकारी सर्वश्री दीपक पांडे, सुरेश चौहान, शशिकांत दायमा, नीतू विश्वकर्मा, प्रमोद पांडे, विपिन सिंह, प्रमोद अग्रवाल, धर्मेंद्र दुबे, रूद्रमणि पांडे, मोनू सिद्दीकी, सुनील तिवारी, सीपी चौहान, विक्की चौहान, दुर्गेश सिंह, महेश यादव, राजेश त्रिपाठी, मोनू शर्मा इत्यादियों ने उपस्थितों का आभार माना।




Labels:

Post a Comment

[facebook][blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget