उल्हासनगर महानगरपालिका द्वारा समग्र शिक्षा समावेशीत शिक्षण की एक दिवसीय मुख्याध्यापक कार्यशाला संपन्न । एक दिवसीय कार्यशाला में माननीय आयुक्त श्री अजीज शेख, अतिरिक्त आयुक्त श्री जमीर लेगरेकर , उपायुक्त डॉ.श्री सुभाष जाधव, उपायुक्त मुख्यालय श्री अशोक नायकवाडे,संगीता लहाने मैडम द्वारा आयोजित कि गई थी। कार्यशाला में मनपास्कूल,खाजगी स्कूल,अनुदानित स्कूल,विना अनुदानित ,सेल्फ फाइनेंस स्कूल, स्पेशल स्कूल के मुख्याध्यापक एवं बालवाड़ी /आंगनवाड़ी के शिक्षक उपस्थित थे।२७ सितंबर २०२२ को कार्यशाला सेंचुरी रेयान स्कूल में को संपन्न हुए।कार्यशाला का समय सुबूह ११ बजे से दोपहर ३ बजे तक का है ।कार्यशाला में डायट प्राचार्य माननीय भरत पवार सर ,महाराष्ट्र प्राथमिक शिक्षण परिषद मुंबई के सहायक संचालक माननीय प्रशांत महाबोले सर , माननीय प्रशासन अधिकारी हेमंत सेजवल सर,अधिवक्ता माननीय दिनेश चौधरी सर , माननीय संभाजी भोजने सर, माननीय भरत वेखंडे सर मार्गदर्शन किया। कार्यशाला में प्रगत शैक्षणिक महाराष्ट्र इस विषय पर मार्गदर्शन हुआ ।निपुण भारत के उद्दिष्ट के बारे में भी जानकारी दी गई। दिव्यांग विद्यार्थी के बारे में जनजागृति RTE Act, अध्ययन अध्यापन के तंत्र पद्धति, के बारे में भी जानकारी दी गई। कार्यशाला आयोजित करने के लिए माननीय आयुक्त श्री अज़ीज़ शेख द्वारा घोषणा की गई थी।
Post a Comment