शहर के पूर्व विधायक के जन्मदिवस के अवसर पर क्लिनिक का उद्घाटन समारोह और नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन।

 


उल्हासनगर - शहर के पूर्व विधायक सुरेश उर्फ पप्पू कालानी के जन्मदिन  के अवसर पर क्लिनिक का उद्घाटन समारोह और नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया है ऐसा कार्यक्रम के आयोजक आनंद शिंदे ने बताया।

इस बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए  आनंद शिंदे ने बताया।इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए आयोजक आनंद शिंदे ने कहा कि तनिष्का फाउंडेशन और डिवाइन केयर फाउंडेशन के सहयोग से तनिष्का चैरिटेबल क्लिनिक बनाने का प्रयास है ताकि जरूरतमंद नागरिकों को स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया कराई जा सकें और इस क्लिनिक के उद्घाटन समारोह और एक नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया है।

 उल्हासनगर शहर के महानायक और पूर्व विधायक सुरेश उर्फ ​​पप्पू कलानी के जनम दिवस के अवसर पर जरूरतमंदों की सेवा के लिए दिवंगत शांताराम शिंदे की याद में चैरिटेबल क्लिनिक का उद्घाटन समारोह रविवार ११ सितंबर को शाम ७ बजे उल्हासनगर १, आजाद नगर, तुलसी निवास के सामने होनेवाला है।

उल्हासनगर शहर के लोकनेता एवं पूर्व विधायक पप्पू कालानी के करकमलों द्वारा चैरिटेबल क्लीनिक का उद्घाटन किया जाएगा।इस समय मुख्य अतिथि के रूप में अप्पासाहब शिंदे (पूर्व विधायक और महाराष्ट्र अध्यक्ष मेडिकल एंड ड्रगिस्ट), श्रीमती।  पंचम ओमी कालानी (जिला अध्यक्षा राकापा उल्हासनगर शहर), डॉ.  शशिकांत दोडे (अतिरिक्त जिला सर्जन, सेंट्रल अस्पताल), डॉ.  सीताराम दांडे (एमडी), डॉ. अरुण चंदेल (एमडी), डॉ.  नम्रता कुलकर्णी (स्त्री रोग विशेषज्ञ), डॉ. अमोल (बाल रोग विशेषज्ञ), डॉ.  योगिता दांडे(एमबीबीएस),योगेंद्र सिंह (आर्थोपिडिक विशेषज्ञ) उपस्थित रहेंगे।

विशेष अथिति के रूप में कमलेश निकम (मुख्य प्रवक्ता राकापा), सुमित चक्रवर्ती (अध्यक्ष, यू.टी.ए. उल्हासनगर), मनोज लासी (पूर्व नगरसेवक), संतोष पांडे (जिला समन्वयक राकापा), महेश आहूजा (उद्योगपती) उपस्थित रहेंगे।

इस कार्यक्रम के आयोजन आनंद  शिंदे, (संघठन महासचिव, राकापा), डॉ.  विजय यादव (आर. पी. ​​डिवाइन हॉस्पिटल), बृजेश श्रीवास्तव (उपाध्यक्ष, राकापा), दिनेश छगानी, (अध्यक्ष, राजस्थानी सेल), गणेश श.  शिंदे (सदस्य), पप्पू लक्ष्मण शिंदे (सदस्य) कैलास मटाई (डिजिटल मीडिया) आदी लोगों ने किया है। आयोजकों ने आवाहन किया है की इस कार्यक्रम में ज्यादा मात्रा में उपाथित होकर लाभ ले।





Labels:

Post a Comment

[facebook][blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget