तहसीलदार कार्यालय एवं अशोका फाउंडेशन की ओर से शासकीय प्रमाण पत्र वितरण शिविर संपन्न हुआ।

 




उल्हासनगर:

             स्कूल-कॉलेज शुरू हो गए हैं। फिर छात्रों को अपने शैक्षिक कार्य के लिए निवासी प्रमाण पत्र (domicile certificate)और आय प्रमाण पत्र (income certificate), शैक्षिक कार्य के लिए सरकारी प्रमाण पत्र की आवश्यकता होती है और फिर छात्रों और उनके मातापिता को तहसील कार्यालय का दौरा करना पड़ता है।इसी को ध्यान में रखते हुए सम्राट अशोक नगर, मातोश्री रमाबाई अंबेडकर विद्यालय में अशोका फाउंडेशन पिछले १५ वर्षों से लगातार इस सरकारी प्रमाण पत्र वितरण शिविर का आयोजन कर रहा है।

     तलाठी चव्हाण साहब ने तहसील कार्यालय के माध्यम से और महा इसेवा के अमर पवार सर ने शिविर का प्रतिनिधित्व किया।

        इस शिवीर मे प्रमुख उपस्थिती के तोर पर पैनल न 18 के पूर्व नगरसेविका सवितताई तोरणे (रगड़े), पूर्व नगरसेवक महादेव सोनवणे, पूर्व नगरसेवक गजानन शेल्के, माजी नगरसेवक फिरोज खान, पत्रकार रामेश्वर गवई, दशरथ चौधरी, दुर्गेश पांडे, आदिनाथ पालवे, सुखदेव उगले, जीटी पवार सर, मीनाक्षी मॅडम,अशोका फाउंडेशन की संस्थापक शिवाजी रगड़े, अशोका फाउंडेशन के अध्यक्ष प्रमोद घनबहादुर, समाधान वाघ और सभी अशोक फाउंडेशन के सदस्य भी उपस्थित थे।

Labels:

Post a Comment

[facebook][blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget