शहीद हेमू कालानी में देशभक्ति की भावना कूटकूट कर भरी थी : जगदीश तेजवानी।

 




उल्हासनगर: आज अमर शहीद हेमू कालानी के ७९ वें शहीदी दिवस (२१ जनवरी १९४३ शहीदी दिन) पर उल्हासनगर व्यापारी एसोसिएशन के अध्यक्ष जगदीश तेजवानी ने हेमू कालानी स्टेच्यू पर एक श्रद्धांजलि अर्पित करने का कार्यक्रम रखा जिसमें शहर के कई गणमान्य नागरिकों ने फूल माला अर्पण कर आदरांजली दी जिनमें प्रमुख रूप से अध्यक्ष जगदीश तेजवानी , चंद्रकांत बोडारे , धनंजय बोडारे , भारत गंगोत्री, राजू जग्यासी,  राजन चंद्रवंशी , परमानंद गेरेजा , राजा तेलानी , कुलदीप आयलसिंघानी ,सिंधु राजपाल , माधु चेटवाणी , प्रकाश गुरनानी ,दीपक वाटवाणी ,ठाकुर चाँदवानी ,दीपक मंगतानी ,वद्यो गजवाणी , गिरिश केसवानी सहित कई गणमान्य उपस्थित थे अमर शहीद हेमू कालानी में देशभक्ति की भावना कूटकूट भरी थी , उनके देश की आज़ादी में महान योगदान को हमेशा याद किया जायेगा ।

 बचपन से ही उनमें देशभक्ति की भावना कूट कूट कर भरी थी उन्होंने 8 साल की उम्र में कहते आये कि मैं देश की आज़ादी के लिये शहीद होना चाहता हूँ अध्यक्ष जगदीश तेजवानी ने उनकी देशभक्ति को सराहा ऐसे वीर सदियों में पैदा होते हैं जिनपर पूरे देश व समाज को गर्व महसूस होता हैं शहीदों की प्रतिमाओं पर मेले लगते रहेंगे।

भारत सरकार से हमनें उन्हें भारत रत्न से सम्मानित किया जाए माँग की हैं प्रधानमंत्री कार्यालय से जवाब आया हैं कि आगे की कार्यवाही के लिए संबंधित विभाग को निर्देश दिये हैं।




Labels:

Post a Comment

[facebook][blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget