उल्हासनगर: अम्मुकेअर चेरिटेबल ट्रस्ट व प्रिशा फाउंडेशन के सहयोग से एक रूपये में पेटभर खाना ( जन रसोई 1₹ ) नाम से आज 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के पावन पर्व पर वीनस सिनेमा , हेमू कालाणी चौक उल्हासनगर- 4 पर उद्घाटन किया गया जिसमें उल्हासनगर व्यापारी एसोसिएशन के अध्यक्ष जगदीश तेजवानी , रश्मीका फाउंडेशन के चैयरमेन राजन चंद्रवंशी , अभय राज सिंह, कोरोना वारियर्स परमानंद गेरेजा , कुलदीप आयलसिंघानी , हरेश निग्गु , जीतु खन्ना सहित कई गणमान्य उपस्थित थे व एडवोकेट ऋतु राज काम्बले के इस सराहनीय कार्य का स्वागत किया व शुभकामनाएं दी।
Post a Comment