उल्हासनगर: ७३ वें गणतन्त्र दिवस के उपलक्ष्य में माँ काली चेरिटेबल प्री प्रॉयमरी स्कूल द्वारा झंडा वंदन का कार्यक्रम रखा गया जहाँ मुख्य अतिथि के रूप में उल्हासनगर व्यापारी एसोसिएशन के अध्यक्ष जगदीश तेजवानी को आमंत्रित किया गया जिन्होंने दीपप्रज्वलित कर झंडा फहरा कर सलामी दी , इस मौक़े पर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी रखा जिसमें बच्चों ने नृत्यों के माध्यम से सबका मन मोह लिया व नृत्य के माध्यम से समाज मे कई संदेश दिये उस वक़्त देशभक्ति की सीमा चरम पर रही इस मौक़े पर मुख्य अतिथि अध्यक्ष जगदीश तेजवानी , विशेष अतिथि रश्मीका फाउंडेशन के चैयरमेन राजन चंद्रवंशी , परमानंद गेरेजा , जीतू खन्ना सहित कई गणमान्य व माँ काली चेरिटेबल ट्रस्ट व स्कूल के चैयरमेन शिवप्रताप सिंह ( जो कि कम से कम फीस पर स्कूल चलाते हैं सामाजिक कार्य करते रहते हैं ) , जितेन्द्र जोशी , मारुति लाड़ , मीना बैसाने , संध्या गीते , निर्मला शेंडे , कनिष्का सहित कई शिक्षिकायें व बच्चे उपस्थित रहे।
Post a Comment