उल्हासनगर: सुविधाओं में बहुत कमियाँ होने के बावजूद उल्हासनगर मनपा पहले ही कई टैक्स ले रही हैं औऱ अब पार्किंग पर टैक्स , अपने ही दुकान के सामने गाड़ी रखने पर टैक्स भरना होगा किसी को एक गाड़ी हैं किसी को दो तो किसी को तीन क्या सबकी टैक्स लेते रहेंगे ? अपने आप मे अद्भुत मामला हैं उल्हासनगर व्यापारी एसोसिएशन के अध्यक्ष जगदीश तेजवानी व पदाधिकारीयों राजन चंद्रवंशी , परमानंद गेरेजा , कुलदीप आयलसिंघानी ,राजकुमार तेलानी सुनील सुखेजा , किशोर मुलचंदानी महेश गंगवानी , नानिक थदानी सहित सबने मीटिंग में तय किया कि इस नए टैक्स का विरोध करना हैं औऱ शहर के दुकानदार भी इस टैक्स के विरोध में हैं अग़र यह मनपा द्वारा अशासकीय प्रस्तावित पार्किंग टैक्स लगाया गया तो ज़ोरदार विरोध करेंगे।
मा. मुख्यमंत्री औऱ मा .राज्यपाल , मा. ज़िलाधिकारी से भी मामले में दख़ल करने का अनुरोध करेंगे क्योंकि कुछ नगरसेवकों व कुछ भ्रष्ट अधिकारियों द्वारा कई हद्दे पार हो रही हैं जनता का हाल बेहाल हैं मनपा आयुक्त से भी निवेदन हैं कि जनहित में फ़ैसला करें व यह पारित अशासकीय प्रस्ताव रद्द कर जनता को आश्वस्त करें।
Post a Comment