वालधुनी नदी की स्वच्छता जो साल में 3 बार होनी चाहिये परंतु पिछले कई महीनों से स्वच्छता नही होनेके कारण उल्हास स्टेशन के बाहर काफी बड़े पैमाने पर कचरा जमा हो गया है, जिस कारण यात्रियों को बदबू का सामना करना पड़ रहा है और स्थानिकों को मच्छरों के कारण बीमारी का सामना करना पड़ता है,
इसी कारण उल्हासनगर अंबरनाथ कल्याण के पर्यावरण और नदीप्रेमी, समाजसेवी संघटनों युथ ऑफ टुडे के मार्शलनाडर, मदर अर्थ क्लीनअप अभियान के दामिनी सपकाले,शौकत रहमानी, रितेश आव्हाड, सुरज सरोज, अतुल वर्मा,सिटिज़न फाउंडेशन, द वॉटर फाउंडेशन, सोहम फाउंडेशन,शामला सेवा प्रतिष्ठान, छावा संघटन, जनक्रांति संघटन और वालधुनी बिरादरी द्वारा रविवार 23 जनवरी, सुबह उल्हास स्टेशन के बाहर, सीएचएम कॉलेज पादचारी पुल के पास उल्हासनगर 3 में वालधुनी नदी स्वछता अभियान की शुरुआत हुई।
उल्हासनगर मनपा के स्वछता निरीक्षक श्री जितेंद्र राठी के मार्गदर्शन में सभी स्वच्छता दूतों ने हिस्सा लिया, जमा कचरा तुरंत ही वहां से उठा लिया गया,
मुख्य स्वच्छता निरीक्षक श्री विनोद केने जी ने दुरध्वनि पर बताया कि आगामी एक महीने में नदी में मशीनों उतारकर हमेशा की तरह स्वच्छता की जाएगी।
Post a Comment