उल्हासनगर: आज की भागदौड़ भरी ज़िंदगी में योगा का सबसे विशेष स्थान हैं विशेष रूप से कोरोना महामारी जैसी बीमारी के चलते योग का महत्व औऱ बढ़ जाता हैं इसी को बढ़ावा देने के लिये आयुष मंत्रालय भारत सरकार द्वारा योगा को बहुत महत्वपूर्ण स्थान प्राप्त हैं औऱ पूरी दुनिया में हमारे सनातन संस्कृति के योग से प्रभावित होकर 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाता हैं आयुष मंत्रालय द्वारा लेवल 5 के ट्रेनर योग गुरू सतीश शर्मा के एक विशेष शिविर का आयोजन स्वामी विवेकानंद हॉल उल्हासनगर में उल्हासनगर व्यापारी एसोसिएशन के अध्यक्ष जगदीश तेजवानी ने रखा ।
डॉ. मेहेर वाटवाणी , जूही कुकरेजा, योगा एक्सपर्ट मंजू तलरेजा ,डॉ गुँजन डोडवाणी , हीरो मुलचंदानी , चार्टर्ड अकाउंटेंट नवीन कुकरेजा , डॉ. विराज पमनानी डॉ. चन्दन वाटवाणी सहित कई गणमान्य व योगा के अभ्यासी मौजूद रहे ।अध्यक्ष जगदीश तेजवानी का मानना हैं स्वस्थ जीवन में योगा का विशेष महत्व हैं औऱ अपने स्वस्थ शरीर के लिये पूरे दिन में एक घंटा देना चाहिए।
Post a Comment