उल्हासनगर व्यापारी एसोसिएशन के अध्यक्ष जगदीश तेजवानी की मांग पर डॉ. चोइथराम गिडवानी जी के पुतले का सुशोभीकरण किया माननीय महापौर जी व नगरसेवक अरुण आशान जी ने सिन्धी समाज का दिल जीत लिया पहले झूलेलाल प्रवेश द्वार भी बनाया हैं उद्घाटन करने आये माननीय सांसद डॉ. श्रीकांत एकनाथ शिंदे जी के चेहरे पर बहुत उत्साह था बहुत ख़ुशी जाहिर की उनके साथ माननीय महापौर लीलाबाई आशान , भाऊ लीलाराम , आमदार डॉ. बालाजी किणीकर ,चंद्रकांत बोडारे , राजेन्द्र चौधरी , धनंजय बोडारे , अरुण आशान रहे।
डॉ. चोइथराम गिडवानी जी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में 25 दिसंबर सुबह 11.30 बजे फूलमाला अर्पित कर मनाया गया सभी सिन्धी भाइयों व शहरवासियों सामाजिक संस्थाओं के पदाधिकारियों ने आदरांजलि दी डॉ गिडवानी जिन्हें ( सिन्धी दहाड़ता शेर ) भी संसद (पार्लियामेंट) में उन्हें कहते थे कई निर्वासितों को सनद दिलाने में मदद की व स्वतंत्रता सेनानी थे।
इस उद्घाटन के मौक़े पर उल्हासनगर व्यापारी एसोसिएशन के अध्यक्ष जगदीश तेजवानी ,रश्मीका फाउंडेशन चेयरमैन राजन चंद्रवंशी ,रमेश दयारमानी जीवदया संस्थान ,राजू जग्यासी ग्रुप , महेश सुखरमानी , सुंदर डंगवानी सिंधु युथ सर्कल ,देवीदास भारवाणीएवरग्रीन सीनियर सिटीजन क्लब ,विजय रूपचन्दानी लॉयन्स क्लब,दीपक वाटवाणी वीटीवी प्रोडक्शन डायरेक्टर, गिरीश केसवानी , माधु चेतवानी, लाल पिंजानि,सिंधु राजपाल ,परमानंद गेरेजा , वध्योमल गजवानी , ठाकुर चाँदवानी ,प्रकाश गुरनानी ,एल. के. माखीजा,नंदलाल मेहरचंदानी ,राजकुमार शर्मा सिमरन सेवा संस्थान,गुलशन लुल्ला चैयरमेन सिंधु युथ सर्कल ,राजकुमार तेलानी,कुलदीप आयलसिंघानी यूनिटी फ़ोरम, सुनील सुखेजा,किशोर मुलचंदानी, हरेश निग्गु ,जीतु खन्ना व गणमान्यों सहित उल्हासनगर व्यापारी एसोसिएशन के पदाधिकारी मौजूद रहे।
Post a Comment