उल्हासनगर:
सिंधी फ़िल्म " घर गुरु अ जो दर " दीपक वाटवानी द्वारा निर्देशित हमेशा की तरह बेहतरीन एक और गहरे संदेश के साथ प्रस्तुति जिसके इंतजार की घड़ियां ख़त्म हुईं 19 नवंबर को प्रीमियर शो के साथ रिलीज़ होने जा रही फ़िल्म का शो उल्हासनगर व्यापारी एसोसिएशन के अध्यक्ष जगदीश तेजवानी व रष्मीका फाउंडेशन के चेयरमेन राजन चंद्रवंशी के सहयोग से किया जा रहा हैं जिसमें स्पेशल मेहमान सोनल चंद्रवंशी हैं इस फ़िल्म का पूरे विश्व का सिंधी समाज काफ़ी समय से इंतजार कर रहा था इस फ़िल्म के कलाकार हैं हरदिल अज़ीज़ निर्देशक व कलाकार दीपक वाटवाणी जिन्होंने सामाजिक मुद्दों कई फिल्में बनायीं हैं साथ में प्रिया लालवानी , राम धामेजा , मुकेश पंजाबी , गिरीश केसवानी जिन्होंने कई हिट फिल्मों में काम किया हैं।
Post a Comment