उल्हासनगर: आज वी टी सी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में बैडमिंटन टूर्नामेंट का आयोजन रोट्रेक्ट क्लब ऑफ़ उल्हासनगर की तरफ़ से किया गया जहाँ पर कई प्रतिस्पर्धीयों ने भाग लिया जिसमें मुख्य मेहमान उल्हासनगर व्यापारी एसोसिएशन के अध्यक्ष जगदीश तेजवानी , राजन चंद्रवंशी , हीरो मुलचंदानी , नवीन कुकरेजा , अनिल माखीजा , क्लब के अध्यक्ष हितेश सोमैया , प्रोजेक्ट चेयरपर्सन अंजली बदलानी , हितेश बेलानी , विजय केलानी , देव तनवानी , करण दुलानी , पारस , रितेश सहित पूरी टीम सहित कई प्रतिस्पर्धी उपस्थित थे जिसमे अंडर 19 में प्रथम स्थान पर लखी रहे सीनियर १९+ में प्रथम स्थान पर प्रथमेश रहे।
Post a Comment