मुम्बई
बैंक ऑफ बड़ौदा के मुंबई क्षेत्र ने नवंबर महीने को बैंक कर्मचारियों के स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से वेलनेस मंथ का शुभारंभ मंगलवार दिनांक १६ नवंबर से किया।
स्वास्थ्य माह के पहले चरण में मुंबई मेट्रो ईस्टर्न रीजन की तरफ से भांडुप में रक्तदान शिविर तथा नेत्र जाँच शिविर का आयोजन किया गया।
बैंक ऑफ बड़ौदा मुम्बई क्षेत्र के महाप्रबंधक श्री जगदीश तुंगारिया जी के दिशा अनुसार १६ नवंबर से स्वस्थ के प्रति सजक्ता तथा नियमित स्वास्थ्य जांच के प्रति जागरूकता और महत्व को ज्यादा से ज्यादा बैंक कर्मचारियों को उसका लाभ मिले इसी के मद्देनजर सुरुवात किया गया।
मुंबई के भांडुप में आयोजित रक्तदान एवं नेत्र जांच शिविर में बैंक कर्मचारियों ने बढ़ चढ़ के लिए हिस्सा। इस आयोजन को सफल करने में मुंबई मेट्रो ईस्टर्न रीजन के क्षेत्रीय प्रमुख श्री सलेश कुमार और उप क्षेत्रीय प्रमुख श्री दिलीप वानखेड़े जी ने अहम भूमिका निभाई।
इसी श्रृंखला में महाप्रबंधक श्री जगदीश तुंगारिया जी के दिशा अनुसार अगामी १८ नवंबर को जोगेश्वरी, २० नवंबर को वाशी, २३ नवंबर को बल्लार्ड पियर, २६ नवंबर को विलेपार्ले क्षेत्र में रक्तदान तथा नेत्र जाँच शिविर का आयोजन रखा गया है।
Post a Comment