एसएसटी कॉलेज प्रा.जीवन विचारे एनएनएस के उत्कृष्ट जिला समन्वयक पुरस्कार से सन्मानित ।

 


             उल्हासनगर के  एसएसटी कॉलेज के  उपप्राचार्य प्रा.जीवन विचारे को मुंबई विद्यापीठ के राष्ट्रीय सेवा योजना के वर्ष २०२०-२०२१ के लिए सर्वश्रेष्ठ जिला समन्वयक पुरस्कार से सम्मानित किया गया।  एसएसटी कॉलेज में एक समारोह में प्रा.जीवन विचारे को फूलों का गुलदस्ता देकर और केक काटकर सम्मानित किया गया। इस समय कॉलेज के अध्यक्ष तथा संस्थापक प्राचार्य डॉ.जे. सी.पुरस्वानी, आईक्यूएसी समन्वयक डॉ  खुशबू पुरस्वानी ने उन्हें बधाई दी और उनके उज्वल भविष्य की कामना की।  इस अवसर पर महाविद्यालय के अन्य प्राध्यापक भी उपस्थित थे।  इस अवसर पर बोलते हुए प्रा जीवन विचारे  जी ने कॉलेज के प्राचार्य डॉ. जे. सी. पुरस्वानी और आईक्यूएसी समन्वयक डॉ. खुशबू पुरस्वानी इन्हे एन एस एस के लिये काम करने के लिये ज्यादा समय देने के लिये आभार व्यक्त किया। साथही कॉलेज के राष्ट्रीय सेवा योजना की  पूरी टीम को धन्यवाद भी दिया। उन्होंने श्री सुधीर पुराणिक, निदेशक राष्ट्रीय सेवा योजना और रजिस्ट्रार, मुंबई विश्वविद्यालय और श्री.  रमेश देवकर, कार्यक्रम अधिकारी, मुंबई विश्वविद्यालय को भी विशेष धन्यवाद दिया।

Labels:

Post a Comment

[facebook][blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget