November 2021

 


उल्हासनगर: आज वी टी सी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में बैडमिंटन टूर्नामेंट का आयोजन रोट्रेक्ट  क्लब ऑफ़ उल्हासनगर की तरफ़ से किया गया जहाँ पर कई प्रतिस्पर्धीयों ने भाग लिया जिसमें मुख्य मेहमान उल्हासनगर व्यापारी एसोसिएशन के अध्यक्ष जगदीश तेजवानी , राजन चंद्रवंशी , हीरो मुलचंदानी , नवीन कुकरेजा , अनिल माखीजा , क्लब के अध्यक्ष हितेश सोमैया , प्रोजेक्ट चेयरपर्सन अंजली बदलानी , हितेश बेलानी , विजय केलानी , देव तनवानी , करण दुलानी , पारस , रितेश सहित पूरी टीम सहित कई प्रतिस्पर्धी उपस्थित थे जिसमे अंडर 19 में प्रथम स्थान पर लखी रहे सीनियर १९+ में प्रथम स्थान पर प्रथमेश रहे।



 उल्हासनगर - जगदीश लबाना नाम के गुंडे ने गत शनिवार की रात उल्हासनगर महानगर पालिका के पूर्व नगरसेवक एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता प्रकाश माखिजा के कार्यालय में तोड़फोड़ की.  पुलिस ने गैंगस्टर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार उल्हासनगर के सोनार गली में है एक ऐसी घटना हुई है जहां एक गैंगस्टर ने हफ्ते की मांग को लेकर भाजपा के वरिष्ठ नेता प्रकाश माखिजा के कार्यालय में तोड़फोड़ की और इस घटना ने कानून व्यवस्था को बिगाड़ दिया है. ऐसे में नागरिकों की सुरक्षा खतरे में है।

जगदीश लबाना ने गत शनिवार की रात उल्हासनगर महानगर पालिका के  भाजपा के वरिष्ठ नेता प्रकाश माखिजा के कार्यालय में तोड़फोड़ की। भाजपा नेता  माखिजा का ऑफिस सोनार गली कैंप २ में है। गैंगस्टर जग्गू सरदार उर्फ ​​जगदीश लबाना शनिवार रात दफ्तर में घुसा।  उसने कार्यालय के कांच के दरवाजे को तोड़ दिया, कार्यालय के बाहर खड़ी कारों को खटखटाया।  उसके बाद वह ऑफिस आया और बोला "प्रकाश माखिजा कहाँ है? उससे मुझे ५००० रुपये प्रति माह देने के लिए कहो!  धमकाया। इस बार उसने ऑफिस के कर्मचारी धीरज चंचलानी की जमकर पिटाई कर दी। बताया जाता है कि एक महिला कर्मचारी के साथ भी छेड़खानी की गई। भाजपा नेता प्रकाश माखिजा की ओर से दर्ज कराई गई शिकायत के मुताबिक उल्हासनगर पुलिस ने जगदीश लबाना के खिलाफ घुसपैठ, मारपीट, रंगदारी और अभद्रता का मामला दर्ज किया है।

 जगदीश लबाना इलाके का कुख्यात गुंडा है और उस पर पहले भी कई अपराधिक मामले दर्ज है। भाजपा नगरसेविका के पती एवं भाजपा नेता प्रकाश माखिजा ने जगदीश लबाना के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग पुलिस प्रशासन से की है।




 



उल्हासनगर:   वीटीवी प्रोडक्शन हाउस की सिंधी फ़िल्म का प्रीमियर शो आज  उल्हासनगर व्यापारी एसोसिएशन के अध्यक्ष जगदीश तेजवानी व रश्मीका  फाउंडेशन के चैयरमेन राजन चंद्रवंशी द्वारा प्रायोजित किया गया ।

दीपक वाटवाणी निर्देशित फ़िल्म "घर गुरु जो दर" के प्रीमियर के अवसर पर दीप प्रज्वलित फ़िल्म रिलीज़ कर शानदार शुरुआत की जनता का भरपूर प्यार मिला फ़िल्म को चारों तरफ़ कई बार तालियाँ बजाकर दर्शकों ने आये हुए कलाकारों का उत्साह बढ़ाया फ़िल्म पारिवारिक सदस्यों के विचारों पर बनी हैं जिसमें किसका कैसे सम्मान करना हैं क्या सीख लेना हैं व बच्चों के लिये क्या सही हैं क्या ग़लत दिखाया गया हैं व बच्चों से भी बहुत कुछ सीखने जैसा हैं  बहुत ही शानदार प्रस्तुति ।

सिन्धी फिल्मों के विषय में पत्रकार सम्मेलन में सामाजिक कार्यों में हमेशा आगे रहने वाले अध्यक्ष जगदीश तेजवानी जो कि  हर सिंधी फ़िल्म में एक या दो शो लेकर योगदान देकर समाज के साथ रहकर उत्साह बढ़ाने की कोशिश करते हैं  उन्होंने अपील की कि अपने समाजहित के लिये आगे आकर फ़िल्म का समर्थन करें उत्साह बढ़ाये ताकि आगे भी फिल्में बनाने का हौसला बढ़े ।

प्रीमियर शो के अवसर पर विशेष रूप से साईं कालीराम साहब उपस्थित थे जिन्होंने सभी का उत्साह बढ़ाया साथ में अध्यक्ष जगदीश तेजवानी , रश्मीका फाउंडेशन चैयरमेन राजन चंद्रवंशी , फ़िल्म के अदाकार दीपक वाटवाणी , मुख्य मेहमान सोनाली चंद्रवंशी , वर्षा तेजवानी , खुशबू अजय शेवानी , मनोज राजानी , राजा तेलानी ( सूंदर डंगवानी सिंधु युथ सर्कल) गिरीश केसवानी , प्रिया लालवाणी , राम धामेजा ,  मुकेश पंजाबी , आँचल शर्मा  कई गणमान्य सहित सैकड़ों फ़िल्म दर्शक  उपस्थित थे।


उल्हासनगर:  

सिंधी फ़िल्म  " घर गुरु अ जो दर " दीपक वाटवानी द्वारा निर्देशित  हमेशा की तरह बेहतरीन एक और गहरे संदेश के साथ प्रस्तुति जिसके इंतजार की घड़ियां ख़त्म हुईं 19 नवंबर को प्रीमियर शो के साथ रिलीज़ होने जा रही फ़िल्म का शो उल्हासनगर व्यापारी एसोसिएशन के अध्यक्ष जगदीश तेजवानी व रष्मीका फाउंडेशन के चेयरमेन राजन चंद्रवंशी के सहयोग से किया जा रहा हैं जिसमें स्पेशल मेहमान सोनल चंद्रवंशी हैं इस फ़िल्म का पूरे विश्व का सिंधी समाज काफ़ी समय से इंतजार कर रहा था इस फ़िल्म के कलाकार हैं हरदिल अज़ीज़ निर्देशक व कलाकार दीपक वाटवाणी जिन्होंने सामाजिक मुद्दों कई फिल्में बनायीं हैं साथ में प्रिया लालवानी , राम धामेजा , मुकेश पंजाबी , गिरीश केसवानी जिन्होंने कई हिट फिल्मों में काम किया हैं।




 


मुम्बई 

बैंक ऑफ बड़ौदा के मुंबई क्षेत्र ने नवंबर महीने को बैंक कर्मचारियों के स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से वेलनेस मंथ का शुभारंभ मंगलवार दिनांक १६ नवंबर से किया। 

स्वास्थ्य माह के पहले चरण में मुंबई मेट्रो ईस्टर्न रीजन की तरफ से भांडुप में रक्तदान शिविर तथा नेत्र जाँच शिविर का आयोजन किया गया। 

बैंक ऑफ बड़ौदा मुम्बई क्षेत्र के महाप्रबंधक श्री जगदीश तुंगारिया जी के दिशा अनुसार १६ नवंबर से स्वस्थ के प्रति सजक्ता तथा नियमित स्वास्थ्य जांच के प्रति जागरूकता और महत्व को ज्यादा से ज्यादा बैंक कर्मचारियों को उसका लाभ मिले इसी के मद्देनजर सुरुवात किया गया। 

मुंबई के भांडुप में आयोजित रक्तदान एवं नेत्र जांच शिविर में बैंक कर्मचारियों ने बढ़ चढ़ के लिए हिस्सा। इस आयोजन को सफल करने में मुंबई मेट्रो ईस्टर्न रीजन के क्षेत्रीय प्रमुख श्री सलेश कुमार और उप क्षेत्रीय प्रमुख श्री दिलीप वानखेड़े जी ने अहम भूमिका निभाई। 

इसी श्रृंखला में महाप्रबंधक श्री जगदीश तुंगारिया जी के दिशा अनुसार अगामी १८ नवंबर को जोगेश्वरी, २० नवंबर को वाशी, २३ नवंबर को बल्लार्ड पियर, २६ नवंबर को विलेपार्ले क्षेत्र में रक्तदान तथा नेत्र जाँच शिविर का आयोजन रखा गया है।




 


कल्याण -.          कल्याण के कल्याण विश्व ब्राह्मण समाज द्वारा आगामी १४ नवंबर २०२१ को सोनावणे कॉलेज हॉल में दीवाली स्नेह मिलन सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। संस्था के अध्यक्ष डॉ विजय पंडित ने बताया कि समाज मे विशिष्ट गौरव प्राप्त करने वालो तथा कोरोना काल मे विशेष तौर पर सामाजिक कार्य करनेवाले विप्रवरो को "समाज गौरव" पुरस्कार से सम्मानित किया गया।


संस्था के अध्यक्ष डॉ विजय पंडित ने इस समय संबोधित करते हुए कहा कि संस्था के द्वारा निरंतर समाज के लोगो के लिए इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन किया जाता रहता है वही संस्था के माध्यम से गरीब परिवारों के लिए भी सहयोग किया जाता रहता है। आगे भी संस्था के द्वारा इस तरह के कार्य नित निरंतर किए जाते रहेंगे हर कार्यक्रम को सफल बनाने में संस्था से जुड़े हर एक पदाधिकारी का महत्वपूर्ण योगदान रहता है उनके ही अथक प्रयत्नों से कार्यक्रम सफल होता है। समाज गौरव पुरस्कार से अखिलेश शुक्ला, अरविंद दुबे, शैलेश तिवारी, विश्वनाथ दुबे, सीमा तिवारी, अनीता दुबे, ज्ञानेंद्र चतुर्वेदी, हेमंत मिश्रा, अरविंद त्रिपाठी सहित कई लोगों को समाज गौरव पुरस्कार से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में डॉ विजय पंडित, वरिष्ठ उपाध्यक्ष रामचंद्र पांडेय, उपाध्यक्ष ओमप्रकाश दुबे, महामंत्री मुरलीधर तिवारी, सहमंत्री अमित तिवारी व दर्शन तिवारी, परामर्श मंत्री कृष्णकान्त तिवारी, संयुक्त मंत्री विजय त्रिपाठी एवम कोषाध्यक्ष जितेंद्र पंडित ने अथक परिश्रम लिया।



 


             उल्हासनगर के  एसएसटी कॉलेज के  उपप्राचार्य प्रा.जीवन विचारे को मुंबई विद्यापीठ के राष्ट्रीय सेवा योजना के वर्ष २०२०-२०२१ के लिए सर्वश्रेष्ठ जिला समन्वयक पुरस्कार से सम्मानित किया गया।  एसएसटी कॉलेज में एक समारोह में प्रा.जीवन विचारे को फूलों का गुलदस्ता देकर और केक काटकर सम्मानित किया गया। इस समय कॉलेज के अध्यक्ष तथा संस्थापक प्राचार्य डॉ.जे. सी.पुरस्वानी, आईक्यूएसी समन्वयक डॉ  खुशबू पुरस्वानी ने उन्हें बधाई दी और उनके उज्वल भविष्य की कामना की।  इस अवसर पर महाविद्यालय के अन्य प्राध्यापक भी उपस्थित थे।  इस अवसर पर बोलते हुए प्रा जीवन विचारे  जी ने कॉलेज के प्राचार्य डॉ. जे. सी. पुरस्वानी और आईक्यूएसी समन्वयक डॉ. खुशबू पुरस्वानी इन्हे एन एस एस के लिये काम करने के लिये ज्यादा समय देने के लिये आभार व्यक्त किया। साथही कॉलेज के राष्ट्रीय सेवा योजना की  पूरी टीम को धन्यवाद भी दिया। उन्होंने श्री सुधीर पुराणिक, निदेशक राष्ट्रीय सेवा योजना और रजिस्ट्रार, मुंबई विश्वविद्यालय और श्री.  रमेश देवकर, कार्यक्रम अधिकारी, मुंबई विश्वविद्यालय को भी विशेष धन्यवाद दिया।

 



महाराष्ट्र सरकार मधील मुख्यमंत्री शिवसेनेचा,परिवहन मंत्री शिवसेनेचा,तरी सुद्धा महाराष्ट्र राज्य परिवहन महामंडळातील कर्मचाऱ्यांच्या न्याय्य मागण्या पूर्ण होत नाहीत, ३५ एस टी कर्मचाऱ्यांना याच मुद्द्यावर आपला जीव गमवावा लागलेला असून सुद्धा विलीनीकरणाच्या मुद्द्यावर अद्याप पर्यंत तोडगा निघालेला नसल्याने हा विषय आता ज्वलंत बनलेला आहे आणि या विषयावर लवकरात-लवकर तोडगा काढावा तसेच एस टी कामगारांच्या सर्वच न्याय्य मागण्या लवकरात-लवकर पूर्ण करण्यात याव्या यासाठी सुरू असलेल्या एस टी कर्मचाऱ्यांच्या आंदोलनाला आज महाराष्ट्र नवनिर्माण सेनेने पाठिंबा दिलेला असल्याने उल्हासनगर मनसे तर्फे विठ्ठलवाडी आगारातील आंदोलनकर्त्या कर्मचाऱ्यांना भेट देऊन त्यांच्या न्याय्य हक्कांसाठी मनसे नेहमी त्यांच्या पाठीशी असेल आणि लवकरात-लवकर या विषयावर तोडगा न निघाल्यास रस्त्यावर उतरून कोणत्याही आंदोलनाला सामोरे जाण्याची मनसेची तयारी असल्याचे मनसेच्या शिष्टमंडळाने प्रशासकीय अधिकारी असलेले आगार प्रमुख यांना सांगितले।

  यावेळी उपजिल्हा सचिव संजय घुगे,शहर अध्यक्ष बंडू देशमुख,शहर संघटक मैनुद्दीन शेख,उप शहर अध्यक्ष शैलेश पांडव,सुभाष हटकर,मुकेश सेठपलानी, वाहतूक सेनेचे शहर अध्यक्ष काळू थोरात,शाखा अध्यक्ष संजय नार्वेकर,शुभम कांबळे,संतोष खत्रे,जितू शेट्टी,राहुल वाकेकर,महेश साबळे तसेच कल्याण पूर्वेचे मनसेचे पदाधिकारी आणि कार्यकर्ते उपस्थित होते।







उल्हासनगर - उल्हासनगर शहर की यातायात पुलिस विभाग उनके कार्यप्रणाली के चलते विवाद में फंस गया है। जिसके चलते शहर के व्यापारियों ने यातायात पुलिस विभाग में चल रही मनमानी के खिलाफ कई बार शिकायते की गई थी। लेकिन इन सभी की आपस में मिलीभगत होने से व्यापारियों की समस्या बढ़ते ही जा रही ही। जिसके चलते उल्हासनगर ट्रेड असोसिएशन के कार्याध्यक्ष दीपक छतलानी यातायात पुलिस विभाग के सहय्यक आयुक्त से मुलाकात कर उन्हें यातायात व्यवस्था में सुधार लाने की मांग की थी। लेकिन इस बारे में कोई भी करवाई नही की गई। दीपक छतलानी ने ट्वीट कर लिखा कि उल्हासनगर यातायात विभाग के प्रमुख अधिकारी ध्यान नहीं देते। यातायात हवालदार सही ढंग से ड्यूटी नहीं निभाते इसलिये हर जगह यातायात व्यवस्था बिगड़ी हुई है जिससे रास्ते पर गाड़ियों की लंबी कतारें लगी हुई देखी जा सकती है।


वहीं दूसरी तरफ गत दिनों मंगलवार को दोपहर 1 बजे टोइंग गाड़ी वालों की दादागिरी के विरोध में विठलवाड़ी पुलिस चौकी चर्चा की गई। दुकानदार और वाहन चालकों से निवेदन किया गया है कि ज़्यादा से ज़्यादा संख्या में चलकर अपनी एकता दिखाइए। सिर्फ सोशल मीडिया पर बात करने से कुछ नहीं होगा। उल्हासनगर की यातायात पुलिस टोइंग व्हेन के खिलाफ व्यापारीयों को एकजुट होकर आंदोलन करना पड़ेगा ऐसा दीपक छतलानी ने बताया।

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget