उल्हासनागर - पंचम कालानी की उल्हासनगर राकापा शहर अध्यक्षा पद पर नियुकी की गई है। साथ ही वर्तमान राकापा अध्यक्षा सोनिया धामी को राज्य के महासचिव पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
ज्ञात हो कि श्रीमती पंचम ओमी कालानी पूर्व विधायक सुरेश एवं पप्पू कालानी और स्वर्गीय भाभी ज्योति कालानी की बहु है।
बता दें इस से पहिले कई सालो तक राकापा की अध्यक्षा स्वर्गीय भाभी ज्योति कालानी रही हैं । उनके बाद सानिया धामी को कमान सौपी गई थी, जो की उन्होंने अपना कार्य बहखुबी से निभाया 22 नगरसेवक आज की सभा में उपस्थित है और राज्यमंत्री जितेंद्र आव्हाड के मौजूदगी में एक बार फिर उल्हासनगर शहर राकापा अध्यक्ष पद कालानी परिवार को सौंपा गया।
अध्यक्षा पद का लेटर श्री जितेंद्र आव्हाड के जरिए दिया गया।
पंचम कालानी शहर महापौर भी रह चुकी है।पंचम कालानी ने शहर के लिए कई सारे काम किए थे। पंचम कालानी का शहर के विकास कार्यों में काफी सारा योगदान रहा है। पंचम कालानी कई सालों से शहर राजनीती में सक्रिय रही है और शहर के जनता की सेवा करती रही है।पंचम कालानी के राकापा शहर अध्यक्षा बनने से यह अटकलें लगाई जा रही है की शहर विकास अब तेज होगा और आशा करते है वो अपना काम बहखूबी से निभाएंगी। अगला महापौर राकापा का होगा यह भी अटकलें लगाई जा रही है।
Post a Comment