उल्हासनगर में पिछले कई सालों से जीवदया संस्थान सामाजिक कार्य करती आ रही हैं जिसमें प्रमुख रूप से बच्चों को निःशुल्क शिक्षा , विधवाओं को हर महीने राशन , ज़रूरत मंदो को निःशुल्क दवाईयां व डिस्पेंसरी , कन्याओं के लिए आँखों का ईलाज मुफ़्त या रियायती दरों पर उल्हासनगर व्यापारी एसोसिएशन के अध्यक्ष जगदीश तेजवानी का आगे कहना हैं कि संस्थान के मानद सचिव रमेश दयारमानी सुबह से रात तक अपने सहयोगियों के साथ काम करते हैं व उनका मानना हैं कि मानव सेवा माधव सेवा उनका उद्देश्य हैं जितना कर सकते हैं कोशिश करते हैं जीवदया में एक नया अध्याय जुड़ा हैं डायलिसिस की शुरुआत की गई हैं जो की सेप्टेंबर ऑक्टोबर महीना डायलिसिस मुफ़्त रखी हैं व आगे भी रियायती दरों पर की जायेंगी।
जीवदया संस्थान में आगे आँखों के ऑपरेशन की भी व्यवस्था करने की कोशिशें जारी हैं कई ज़रूरत मंद जिनके परिवार से कोई किसी बड़ी अस्पताल में अग़र इलाज़ करवाते हैं तो उन्हें भी कुछ न कुछ आर्थिक सहायता की जाती हैं , गरीब कन्याओं के विवाह में भी मदद की जाती हैं रमेश दयारमानी के ज़ज्बे से समाज को बहुत कुछ सीख मिलती हैं।
Post a Comment