उल्हासनगर: क्रीड़ा समिती सभापती श्रीमती गीता साधनानी ने राज्य के क्रीड़ा मंत्री से की पालिका आयुक्त पर कारवाई की मांग की है। इस बारे में श्रीमती गीता साधनानी ने राज्य सरकार के क्रीड़ा मंत्री सुनील केदार की लिखित रूप में पत्र भेजा है।
श्रीमती गीता साधनानी ने राज्य सरकार के क्रीड़ा मंत्री सुनील केदार की लिखित रूप में पत्र भेजे गए पत्र में कहा है कि उल्हासनगर महानगर पालिका क्षेत्र में कैम्प नंबर दो स्थित गोल मैदान में प्ले ग्राउंड के विकास के लिए मंजूर किये गए प्रस्ताव पर उल्हासनगर महानगर पालिका के आयुक्त डॉ राजा दयानिधी द्वारा निर्णय लेने में देरी लगाई है जिससे नाराज होकर उल्हासनगर महानगर पालिका के क्रीड़ा समिती की सभापती श्रीमती गीता साधनानी ने महाराष्ट्र राज्य के क्रीड़ा मंत्री सुनील केदार को निवेदन पत्र देकर गोल मैदान में प्ले ग्राउंड के प्रस्ताव पर जल्द से जल्द अंतिम मोहर लगाने और उमपा आयुक्त डॉ राजा दयानिधी पर कारवाई की मांग की है। जिससे यह शहर में चर्चा का विषय बना हुआ है।
अब यह देखना होगा कि राज्य के क्रीड़ा मंत्री सुनील केदार पालिका आयुक्त डॉ राजा दयानिधी पर कौन सी कारवाई करते है।
जब पालिका प्रशासन सत्ता में बैठे सभापती की मांग को नजरंदाज करते है तो फिर विपक्ष दलों के नगरसेवकों की बात तो दूर है।
Post a Comment