अटल पीठाधीश्वर राजगुरू आचार्य महामंडलेश्वर श्री स्वामी विश्वात्मानंद सरस्वती जी महाराज का आज उल्हासनगर आगमन हुआ जहाँ पर सत्संग वचन से शहर के भक्तों को निहाल किया स्वामी जी साहब जी ने इस मौक़े पर वरिष्ठ नगरसेवक राजू जगयासी , उल्हासनगर व्यापारी एसोसिएशन के अध्यक्ष जगदीश तेजवानी , राजन साईं चंद्रवंशी , रमेश आहूजा , देवीदास भारवानी ,नगरसेवक रवि जग्यासी ,नानिक थदानी सहित कई गणमान्य समाज सेवको ने दर्शन लाभ लिया।
Post a Comment