उल्हासनगर - कल 25 अक्टूबर 2021 के दिन रिपाई के वरिष्ठ नेता बी बी मोरे के निवास स्थान पर पत्रकार परिषद का आयोजन किया गया था। इस समय शिवसेना के सांसद श्रीकांत एकनाथ शिंदे और उल्हासनगर शिवसेना के युवा सेना अधिकारी और पदाधिकारी बड़ी संख्या उपस्थित थे। इसी बीच उल्हासनगर के पूर्व विधायक पप्पू कालानी भी उपस्थित थे।
जानकारी के अनुसार यह मिटिंग रिपाई के राजू सोनावने, गंगाधर मोहोड़, अंबादास वाघ, जे. के. ढोके और जॉनी डेविड को पक्ष से छह साल के लिए निलंबित किया था। लेकिन राजू सोनावने ने बताया की पक्ष से निकालने का अधिकार भगवान भालेराव को नही है। उन्होंने इस बारे में राष्टीय अध्यक्ष श्री रामदास आठवले से फोन द्वारा पूछे जाने पर रामदास आठवले ने कहा कि इस बारे मैं मुझे भगवान भालेराव ने कुछ भी नही बताया है और इस बारे में मुझे कोई अधिक जानकारी नही है।
आपको बता दे की भगवान भालेराव ने अपने पार्टी से कई बार गद्दारी की है जैसे 2017 के महानगर पालिका चुनाव में भाजपा के गठबंधन को तोड़कर अपने फायदे के लिए शिवसेना के साथ गठबंधन करना। 2019 के विधानसभा चुनाव में निर्दलीय रूप से विधानसभा चुनाव लडना। और तो और राजू सोनावने ने पत्रकार परिषद में यह भी बताया की भगवान भालेराव के उप महापौर के केबिन में अपने बड़े पार्टी के नेता की फोटो भी नही लगाया है यह एक अपमान की बात है।
राजू सोनावने ने आगे बताया की उन्होंने पार्टी से कोई गद्दारी नई की है और ना ही पक्ष के कोई गद्दारी की है और ना ही करेगे उन्होंने बताया की अगर अंबेडकर विचार की सब पार्टी अगर एक साथ लड़ती है तो इस में कोई नुकसान नही।
उन्होंने जो लेटर पैड पर निलंबन की करवाई की है उसपर रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (ए) और हमारा पक्ष रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (अ) है।
राजू सोनवने ने कहा की मा.ना. रामदास आठवले उन्हें जो जवाबदारी सौंपेंगे वो अपनी जिम्मेदारी बहखूबी से निबायेगे।
Post a Comment