उल्हासनगर - आज दिनांक ०२/१०/२०२१ नगरसेविका श्रीमती गीता लालचंद साधनानी और श्री मनोज साधनानी ने ब्रह्माकुमारी सेन्टर में रामजपो आश्रम के सहयोग से पैनल नंबर पांच के नागरिकों के लिए मुफ्त वैक्सीन कैम्प का आयोजन किया।
इस मुफ्त वैक्सीन के कैम्प में पैनल नंबर पांच के करीबन 300 नागरिकों ने उपस्तिथि दर्ज कर इस कैम्प का लाभ लिया। इस समय नगरसेविका श्रीमती गीता लालचंद साधनानी और श्री मनोज साधनानी ने सभी डॉक्टरों व ब्रह्माकुमारी सेन्टर का और रामजपो आश्रमवालों का आभार व्यक्त किया।
इसी तरह से उल्हासनगर महानगर पालिका नगरसेवक अंकुश म्हस्के, स्थानिक नगरसेवक कलवंत सहोता (बिट्टू भाई), और नगरसेवक स्वप्नील नानासाहेब बागुल के प्रयास से प्रभाग क्र.४ तथा स्थानीय रिक्शा चालकों के लिए मुफ्त वैक्सीन के कैम्प का आयोजन किया। यह कैम्प स्कूल क्र. १७ में रखा गया था। इस कैम्प का सैकड़ों लोगों ने लाभ लिया।
शहरवासियों को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधान मंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी के जयंती के अवसर पर न्यु आजादी टाईम्स बुलेटिन की तरफ से ढेर सारी शुभकामनाएं।
Post a Comment