उल्हासनगर - रास्ते पर फैला नाले का गंदा पानी फैल जाने से स्थानीय परिसर में प्रदूषित वातावरण निर्माण हो गया है जिस पर पालिका प्रशासन द्वारा नजरंदाज किया जा रहा है ऐसा आरोप नागरिकों द्वारा लगाया जा रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार उल्हासनगर के कैंप नंबर तीन स्थित सच्चो सतरामदास चौक के पास पवनदीप आर्केड बिल्डिंग के सामने विष्णु महल और सारस्वत बँक के बगल के चौक में नाले का गंदा पानी रास्ते पर फैला हुआ है जिससे इस चौक में से गुजरने वाली दो पहिया, रिक्शा, कार और अन्य गाड़ियों को चलाना मुश्किल हो गया है साथ ही रास्ते से पैदल चलने वाले राहगीरों को इस गंदे पानी में गुजरना पड़ता है। इस बारे में पालिका प्रशासन को ध्यान देकर जल्द से जल्द इस रास्ते पर फैला हुआ गंदा पानी हटाकर सफाई करना चाहिए ऐसी मांग नागरिकों द्वारा की जा रही है। उसके साथ ही स्थानीय जनप्रतिनिधियों को भी इस गंदगी के बारे में सतर्क होकर पालिका प्रशासन को इसकी जानकारी देकर इस समस्या को हल करना चाहिए। ऐसी मांग आम नागरिक द्वारा हो रही है। अब देखना यह है कि पालिका प्रशासन कुंभकर्ण की नींद में से कब जागेगा यह तो आनेवाला समय ही बताएगा। तब तक हम इस समस्या के खिलाफ आवाज उठाते रहेंगे।
Post a Comment