उल्हासनगर - महानगर पालिका चुनाव में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के ज्यादा से ज्यादा नगरसेवक चुनकर लाने का संकल्प राकापा निरीक्षक भगवान टावरे के मार्गदर्शन में संपन्न हुई बैठक में लिया गया।
दिनांक 07/09/2021 राकापा शहर मध्यवर्ती कार्यालय में हुई बैठक में शामिल राकापा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए नवनियुक्त राकापा के निरीक्षक भगवान टावरे ने बताया कि मैंने उल्हासनगर शहर का क्षेत्र मांग कर लिया है और मैं उल्हासनगर शहर अध्यक्ष सानिया धामी और राकापा प्रदेश सचिव एवं उल्हासनगर महानगर पालिका के सभागृह नेता भारत गंगोत्री के सहयोग से आगामी पालिका चुनाव में ज्यादा से ज्यादा नगरसेवक चुनकर लाने की कोशिश करूंगा और यह मेरी जिम्मेदारी है, इसे मैं पूरा करके ही रहूंगा। बैठक में राकापा के वरिष्ठ पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
Post a Comment