जीवदया संस्थान की जानकारी दी तो पप्पू कालाणी से रहा नहीं गया तुरंत अच्छे कार्यों की तारीफ़ करने पहुंचे : जगदीश तेजवानी।

 


उल्हासनगर: दिनांक २१/९/२०२१ संत हिरदाराम साहेब के ११५वें  जन्मदिन पर जीवदया संस्थान व पूरा सेप्टेंबर ऑक्टोबर महीना सभी के लिए डायलिसिस फ्री रखी गयी हैं व उल्हासनगर व्यापारी एसोसिएशन के अध्यक्ष जगदीश तेजवानी द्वारा महानायक पप्पू कालाणी को जानकारी दी कि यहाँ विधवा महिलाओं को फ्री राशन के साथ बच्चों को फ्री शिक्षा व हॉस्पिटल की सुविधाएं रियायती दरों पर दी जाती हैं व आँखों का ऑपरेशन भी ज़रूरतमंद कन्याओं का फ्री किया जाता हैं इतना सुनकर पप्पू कालाणी से रहा न गया औऱ तुरंत  उल्हासनगर व्यापारी एसोसिएशन के अध्यक्ष जगदीश तेजवानी से कार्यालय में आकर जीवदया संस्थान "सेवा धाम हॉस्पिटल" में आये व ख़ुशी जाहिर करते हुए ट्रस्टी रमेश दयारमानी की दिल खोलकर तारीफ की व कहा कइयों को प्रेरणा देने वाला सामाजिक कार्य हैं इस मौक़े पर जगदीश तेजवानी ,  राजनसाईं , अनिल साईं , राजू जीवानी , राजकुमार तेलानी सहित कई गणमान्य उपस्थित थे।



Labels:

Post a Comment

[facebook][blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget