उल्हासनगर:
१९ सितंबर २०२१को संत माता अदी अम्मा के ३९ वीं वरसी अवसर पर धन गुरु नानक दरबार डेरा संत बाबा थाहरिया सिंह साहिब जी उल्हासनगर ३ में संत बाबा थाहरिया सिंह साहिब जी लंगर सेवा की एक गाड़ी का उद्घाटन शहर के गणमान्यों और पत्रकारों के उपस्थिती में किया गया, जिस गाड़ी से उल्हासनगर में और उल्हासनगर के आस पास के शहर में भी लंगर सेवा आसानी से पाहुंच पाएगी, इस आधुनिक गाड़ी में खाना तकरीबन 8 घंटो तक गरम रखने की क्षमता है। इस गाड़ी के मध्यम से अब और भी ज़्यादा लोगो तक ये लंगर सेवा पाहुंचेगी ऐसी और भी लोगोंके के लिये लंगर सेवा कर सकेंगे ऐसी मनोकामना श्री त्रिलोचन सिंघ भाई साहेब और जसकीरत सिंघ भाई साहब ने व्यक्त की।
Post a Comment