उल्हासनगर - ग्रामीण क्षेत्र में विकास कार्य करने के लिए विधायक कुमार आयलानी के कार्यालय में बैठक संपन्न हुई।
गत २ सितंबर २०२१ के दिन म्हारल, वरप, कांबा इन गावों मे विकास कार्य करने हेतू विधायक किसन कथोरे ओर विधायक कुमार आयलानी इनके नेतृत्व में एक बेठक का आयोजन विधायक कुमार आयलानी के कार्यालय में किया था।
इस बेठक में म्हारल ग्रामपंचायत क्षेत्र के लिए एक विशेष लसीकरण केंद्र चालू करने की मांग दोनो विधायकों द्वारा की गई थी। इस विषय में जिलाधिकारी कार्यालय में जिलाधिकारी राजेश नार्वेकर से संपर्क कर उनको इस केंद्र की आवशकता जताई थी। जिससे दिनांक १३ सितंबर २०२१ के दिन म्हारल स्थित
प्रीती अकादमी डिग्री कॉलेज को लसीकरण केंद्र चालू करने का आदेश जिल्हाधिकारी श्री राजेश नार्वेकर ने जिल्हा आरोग्य अधिकारी को दिया।
Post a Comment