उल्हासनगर - सेवा ज्येष्ठता सूची में नियुक्ती में हुई गड़बड़ी को सुधारने के लिए 50 हजार रूपए मांगने वाले उल्हासनगर के मिनल अर्जुन चौहान स्कूल के घुसखोर मुख्याध्यापक पर ठाणे के भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो द्वारा मामला दर्ज किया गया है इस घटना से शहर में खलबली मच गई है।
ठाणे के भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ती के अनुसार शिकायतकर्ता की बहन शिक्षिका शोभा घनश्याम बडगुजर कार्यरत चाचा नेहरू हिंदी हाईस्कूल भिवंडी द्वारा शिक्षण अधिकारी को भेजे गये सेवा श्रेष्ठता सुची में नियुक्ती की तारीख में हुई गड़बड़ी को सुधारने का बदलाव प्रस्ताव तैयार करने के लिए मिनल अर्जुन चौहान स्कूल के मुख्याध्यापक शांताराम पाटिल ने शिकायत कर्ता को 50 हजार रूपए की मांग की और कहा कि मुझे यह 50 हजार रुपए ठाणे के शिक्षण अधिकारी कार्यालय में देना है। ऐसी शिकायत शिकायत कर्ता ने 7 जुलाई 2021 को ठाणे के भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो कार्यालय में की थी। इस शिकायत की जांच पड़ताल कर इस मामले में दोषी पाए जाने से 31 अगस्त 2021 को मुख्याध्यापक पर मामला दर्ज कर उन्हे गिरफ्तार किया गया है। इस घटना से शहर में खलबली मच गई है। ऐसे कितनी घटनाएं घटती होगी जिसकी शिकायत होने पर ही मामला उजागर होता है। अब शिक्षा विभाग द्वारा इस घूसखोर मुख्याध्यापक पर आगे किस तरह से कारवाई की जाएगी यह तो आनेवाला समय ही बताएगा।
Post a Comment