वालधुनी और उल्हास नदी स्वच्छता अभियान में अग्रेसर उल्हास नदी बचाओ समिती के कार्यकर्ताओ और म्हारलगांव पुलिस प्रशासन द्वारा इस साल श्री गणेश विसर्जन घाट पांचवा मैल पर विशेष रूप से सक्रियता दिखाते हुए निर्माल्य संकलन केंद्र बनाया गया, गणेश विसर्जन के दौरान नदी में निर्माल्य और पूजा सामान प्रवाहित करने से रोकने के लिए लामबन्द हुए उल्हास नदी बचाओ समिती के कार्यकर्ताओं रविन्द्र लिंगायत, अश्विन भोईर, निकेत व्यवहारे, निकेश पावशे, विवेक गम्भीरराव द्वारा भरी बरसात में भी अपनी सक्रियता दिखाते हुये ५ दिन में १० हज़ार किलो निर्माल्य संकलन किया गया और उल्हास नदी को प्रदूषित होने से बचाया गया।
उल्हास नदी बचाओ समिती द्वारा यह सेवा पुरे ११ दिनों तक दी जाएगी।
Post a Comment