पैनल 7 में सिमेंट कन्क्रेट के रास्ते का उद्घाटन टी ओ के प्रमुख ओमी कालानी के हाथों किया गया।

 




      उल्हासनगर - उल्हासनगर के कैंप नंबर दो स्थित पैनल नंबर 7 की नगर सेविका शुभांगी निकम ने 90 लाख की निधी से रमाबाई अंबेडकर नगर में, भैय्या साहेब आंबेडकर नगर चौक से बाबासाहेब आंबेडकर चौक के बीच में  बनाए जाने वाले सिमेंट कन्क्रेट के रास्ते का उद्घाटन टिम ओमी कालानी के प्रमुख ओमी कालानी के हाथों किया गया। 

        टी ओ के प्रवक्ता कमलेश निकम का कहना है कि उन्होंने रहवासियों को किया वादा निभाया। इस रास्ते के बनने से इस एरिया की बड़ी समस्या का समाधान होगा। यह भी कहा कई कार्य और भी है जिनका उद्घाटन टीओके प्रमुख ओमी जी के हाथों किया जाएगा।   उद्घाटन के समय फोरम ऑफ मैन्युफैक्चर के अध्यक्ष पितु राजवानी, नानी शेठ धामेजा, शिवसेना के वरिष्ठ नेता ज्ञानेश्वर मरसाले, अतुल शिंदे, प्रभु लहाने, मनोज जगताप, रवी पवार, राजू खैरालीया, संपत बारोसे, राजू लहाने, महिला कार्याध्यक्षा उर्मिला गुप्ता, सुनंदा ताई पढ़घने, उपस्थित थे।
Labels:

Post a Comment

[facebook][blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget