उल्हासनगर महानगर पालिका के शिक्षण समिती द्वारा मनपा क्षेत्र के छात्रों को बिनामुल्य किताबों का वितरण।

 


उल्हासनगर - 

           उल्हासनगर  महानगर पालिका के शिक्षण विभाग द्वारा, समग्र शिक्षा के तहत वर्ष २०२१-२०२२ साल का महानगरपालिका क्षेत्र के मनपा स्कुल, निजी स्कुल, अनुदानित स्कुल, अंशत: अनुदानित स्कुल के कक्षा पहली से कक्षा आठवी के  (प्राथ./माध्य.) छात्रों को दिनांक 18 अगस्त 2021 को मनपा स्कुल क्र. 27, भोलेनाथ टाॅवर के पास, उल्हासनगर १ पर किताब का विनामूल्य वितरण किया गया l

         कोरोना के चलते दो सालों  में हुए लोकडाऊन की वजह से अभिभावक की आर्थिक स्थिती खराब है l मनपा के छात्रों ऑनलाइन पढाई करते समय कई समस्या का सामना करना पडता है इसलिए शिक्षण समिती की सभापती शुभांगी मनोहर बेहनवाल ने कुल 22 स्कुलों के छात्रों को टॅब, इंटरनेट सुविधा उपलब्ध कर सभी स्कुलों में प्रोजेक्टर के साथ साथ वर्च्युल रूम संगणकीय तथा अन्य अत्याधुनिक साधन सामग्री उपलब्ध कराने की घोषणा की l

            मनपा के सभी स्कुलें 4 मंजिले की बनाकर सभी स्कुलों में सेमी इंग्रजी और पहली कक्षा से दसवी की कक्षा शुरू करने के लिए शासन स्तर पर कोशिश जारी होने की जानकारी उपस्थित सभी केंद्र प्रमुख और मुख्याध्यापक तथा शिक्षक ने दी l मनपा के सभी स्कुलों में स्वच्छ पीने के पानी की व्यवस्था की जाए उसके लिए हर स्कुल में एक्वागार्ड लगाई जाए साथही हर स्कुल में अलग से शौचालय बनाना और बोरवेल लगाने की मांग शिक्षण समिती की सभापती शुभांगी मनोहर बेहनवाल ने आयुक्त डॉ. राजा दयानिधी से की है l

         इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथी के रूप में  उल्हासनगर महानगर पालिकेच्या शिवसेना नगरसेविका एवं पूर्व प्राथमिक / माध्यमिक शिक्षण समिती की सभापती शुभांगी बेहनवाल, उल्हासनगर महानगर पालिका उपआयुक्त (शिक्षण) प्रियंका राजपुत, उल्हासनगर महानगर पालिका शिक्षण विभाग के प्रशासन अधिकारी बी. एम. मोहिते, राजेंद्र चौधरी (शिवसेना शहर प्रमुख नगरसेवक), राजेंद्रसिंग भुल्लर (महाराज) (वरिष्ठ नगरसेवक शिवसेना), बाला श्रीखंडे (युवा सेना शहर अधिकारी), मनोहर (पप्पु) बहेनवाल (समाजसेवक), गणेश सालुंके (शिवसेना वैद्यकीय मदत कक्ष, कल्याण लोकसभा समन्वयक), नरेश गायकवाड (राष्ट्रवादी विद्यार्थी कांग्रेस -ठाणे जिल्हा अध्यक्ष),विक्की भुल्लर(युवा नेता), उपविभाग प्रमुख विनोद  सालेकर, प्रमोद पांडे, शाखाप्रमुख लतेश पाटील, केशव ओवलेकर, जावेद शेख, राजु सालवी, युवासेना शाखा अधिकारी बाला भगुरे, साथही मुख्याध्यापक, शिक्षक, समग्र शिक्षा कार्यालय के कर्मचारी उपस्थित थे l

Post a Comment

[facebook][blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget