उल्हासनगर:
जिंदगी के सफ़र में शिक्षा का महत्व सबसे ज़्यादा हैं औऱ शिक्षा के लिए हर तरह के अच्छे स्कूलों की ज़रूरत हैं इस कड़ी में एक औऱ अध्याय जुड़ा व उल्हासनगर में मनेरे चौक पर एक नये स्कूल का उद्घाटन मुख्य अतिथि उल्हासनगर व्यापारी एसोसिएशन के अध्यक्ष जगदीश तेजवानी के शुभ हाथों से।
माँ काली प्री स्कूल ( नवोदित स्कूल ) रश्मिका फाउंडेशन के सहयोग से 8 वीं क्लास तक बच्चें शिक्षा ग्रहण कर सकेंगे इस मौक़े पर मुख्य अतिथि जगदीश तेजवानी , रश्मिका फाउंडेशन के चैयरमेन राजन चंद्रवंशी , माँ काली ट्रस्ट चैयरमेन शिवप्रताप सिंह , सुनील भोईर , मीना बैसाने , जितेन्द्र जोशी , अशोक भंडारी , यश लाड़ , कुणाल अलमलकर सहित कई गणमान्य नागरिकों के साथ स्थानीय नागरिक उपस्थित थे उन्होंने ख़ुशी ज़ाहिर की , इस मौके पर मुख्य अतिथि जगदीश तेजवानी ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में सभी को आगे आकर सहयोग करना चाहिये।
Post a Comment