उल्हासनगर:
शिवसेना के वरिष्ठ नगरसेवक राजेंद्रसिंह (महाराज) भुल्लार का जनम दिन मनाया गया।
शिवसेना के वरिष्ठ नगरसेवक राजेंद्रसिंह (महाराज) भुल्लार का आज जनम दिन था इस अवसर पर शहर के सभी पार्टी के पदाधिकारी यों ने नगरसेवक राजेंद्रसिंह (महाराज) भुल्लार को जनम दिन की शुभकामना दी l
_______________________________________________
पादचारी पूल पर लगाए गए बेरिगेट्स हूए गायब।
उल्हासनगर रेल्वे स्टेशन के पास वालधुनी नदी पर सीएचएम कॉलेज की ओर जानेवाले पादचारी पुल लगाए गए बेरिगेट्स हूए गायब दुपहिया वाहन की इस पूल पर लगाई गई थी पाबंदी शिकायतें हुआ करती थी पुल को ग्रिल लगाकर किया गया था,बंद इस पूल से केवल नागरि कों को थी इजाजत।
_______________________________________________
नवनियुक्त केंद्रीय पंचायत राज राज्यमंत्री कपिल पाटील की जन आशीर्वाद यात्रा संपन्न।
१८ अगस्त को उल्हासनगर में निकली इस आशीर्वाद यात्रा में मंत्री महोदय का स्वागत करने उल्हासनगर विधानसभा क्षेत्र के विधायक, भाजपा नेता, नगरसेवक, कार्यकर्ता और महिलाएं भारी संख्या में शामिल हुए l
जन आशीर्वाद यात्रा का प्रमुख मकसद था केंद्र सरकार द्वारा किए गए जनहित कार्यों की सूचना सहित जनता से संवाद साधा।
Post a Comment