उल्हासनगर:
मनपा अधिकारी, कर्मचारियों, सामाजिक राजनीतिक संघटनो, पत्रकारों और कॉलेज के छात्रोंने मिलकर आज उल्हासनगर शहर का ७२ वां स्थापना दिवस मनाया।
आज दिनांक ८ अगस्त २०२१ के दिन विराट अम्बे स्पोर्ट्स क्लब, रोटरी क्लब ऑफ उल्हासनगर सपना गार्डन व सिंधी काउंसल ऑफ इंडिया, आमदार कुमार आयलानी, उमनपा महापौर श्रीमती लीलाबाई आशान, उपमहापौर, नगरसेवक महेश सुखरामआनी व रोटरी क्लब व उल्हासनगर वासी उपस्थित रहे।
उल्हासनगर कॉंग्रेस की तरफसे उपस्थितों को स्थापना दिवस की खुशी में लड्डू बांटे गये।
सभियों ने आते समय फुल हार के साथ साथ १ रजिस्टर और १ पेन लेकर आए ताकि बच्चों की शिक्षादान कार्य भी हो सके।
उल्हासनगर का स्थापना दिवस स्विमिंग पुल, विराट अंबे स्पोर्ट्स क्लब, उल्हासनगर मनपा कार्यालय के पिछे, उल्हासनगर कैम्प ३ में मनाया गया।
स्थापित शिलालेख को सजावट करके नमन किया गया, फूलमाला अर्पित की गई, उत्साह के साथ उल्हासनगर स्थापना दिवस मनाया गया।
विशेषकर एसएसटी कॉलेज के छात्रों ने जो हरसाल सैंकड़ों की तादाद में रैली निकालकर स्विमिंग पूल आते है, उन्होंने आजभी अपनी उपस्थिती दर्ज कराई, और आई लव उल्हासनगर, उल्हासनगर ज़िंदाबाद के नारे लगाए।
हरसाल की तरह इस साल भी विराट अम्बे स्पोर्ट्स क्लब के श्री आसन बालानी जी व उनके व्यवस्थापन द्वारा यह उपक्रम सम्पन्न किया गया।
द न्यू आज़ादी टाईम्स के पूरी टीम की तरफ से सभी शहरवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देते हुए सभी शहरवासियों का धन्यवाद करते है जिन्होंने इस शहर को सींचने में अपने जिंदगी का महत्वपूर्ण योगदान दिया।
Post a Comment