गुरुपूर्णिमा के पावन पर्व पर वृक्षरोपण कार्यक्रम संपन।

 



उल्हासनगर: 

        गुरुपूर्णिमा के पावन पर्व पर जय झूलेलाल संघर्ष सेवा समिति द्वारा यात्री निवास गार्डन, खेमानी परिसर में लगातार 8 वे साल भी वृक्षारोपण का कार्यक्रम किया गया, पर्यावरण बचाओ, पृथ्वी बचाओ , का नारा दे कर यह प्रोग्राम आयोजन जेजेएसएस के महिला विंग और युवा विंग द्वारा किया गया जो बेहद सफल रहा। इस कार्यक्रम में काफी वृक्ष लगाए गए । इस कार्यक्रम जितने वृक्ष लगे उससे काफी लोगों को ऑक्सीजन देने का कार्य करेंगे। इस प्रोग्राम में पर्यावरण प्रेमी दिलेर सिंधी की हीना शहदादपुरी और सरीता खानचंदानी जी भी मौजूद रही,वी टीवी टीम से दीपक वाटवानी , गिरीश केसवानी, महिला विंग से शेफाली मदनानी , जरना वासवानी, आंचल शर्मा, लीशा इसरानी, रेशमा फतनानी, रानी पंजाबी,  देवी गनवाणी, साक्षी ज्ञानचंदानी,  सोनम लोहाना, दिशा केवलानी, नेहा तलरेजा, और अन्य महिला सदस्यो ने भाग लिया, संस्थापक दीपक रंगीला , ताराचंद झमनानी , किशोर सजनानी, एडवोकेट विनोद पंजवानी, मोहन पबनानी, कपिल ताराचंदानी, बंटी सुखेजा, दिलीप आहूजा, भोजराज आडवाणी  रोहित रोहड़ा, प्रेम झमननी, हरेश मंगतानी, अमर पबन, साहिल आडवाणी, दीपक लुल्ला, समाज सेवक हरी चावला जी , हितेश गंगवानी, व अन्य सेवाधारी मौजूद रहे।

     इस कार्यक्रम के अंत में सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया के उपाध्यक्ष श्री सुरेश तलरेजा को भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी गई।

Post a Comment

[facebook][blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget