उल्हासनगर
एक कहावत है है, अंधेर नगरी चौपट राजा..., अवैध निर्माण पर उल्हासनगर में जो पूरी तरह सही साबित हो रही है।
एक चौकाने वाले वाक्य गुरुवार २५/०३/२०२१ की सुबह सामने आया, उल्हासनगर कैम्प क्रमांक १, ओ टी सेक्शन के ब्लॉक क्रमांक अ/२९/१६९ में, एक बंद पड़े अवैध आरसीसी बांधकाम जिसपर मालिकाना हक प्रताप होटचांदनी नामक व्यक्ति का है औऱ जिसका मैटर उल्हासनगर सिविल कोर्ट में केस क्रमांक ७९/२०१९, ०८/०४/२०१९ से विचाराधीन है उसका काम जोरों पर शुरू हो गया।
प्रभाग समिती १ के उपायुक्त गणेश शिंपी को शिकायत करने पर उन्होंने मुकादम भेज कर निरक्षण कराया ।
कुछ दिन पूर्व ही भाजपा आमदार और उनके शिष्ठ मंडल ने उल्हासनगर महानगर पालिका के आयुक्त राजा दयानिधि से मुलाक़ात कर शहर में बढ़ते अवैध निर्माण पर चर्चा की थी जिस पर आयुक्त ने जल्द ही कार्यवाही का भरोसा दिया था, किंतु कार्यवाही तो कही हुई नही उल्टा बंद पड़े अवैध निर्माण फिर से शुरू हो गए।
Post a Comment