उल्हासनगर:
आज उल्हासनगर ३ स्थित मोहटा देवी मंदिर परिसर में स्वर्गीय गोपीनाथ मुंडे सभागृह हॉल का भूमि पूजन किया गया। इस अवसर पर शहर के कई गणमान्य व नेतागण उपस्तिथि थे। आमदार श्री कुमार आयलानी,महापौर श्रीमती लीलाबाई आशान,उपमहापौर श्री भगवान भालेराव,स्थाई समिती सभापति श्री विजू पाटील, शहर प्रमुख श्री राजेन्द्र चौधरी, गट नेता श्री रमेश चौहान, नगरसेवक श्री कलावंत सिंग सहोता, स्वप्निल बागुल, श्री अरुण आशान, नगरसेविका श्रीमती आंजली म्हस्के, माजी नगरसेवक अंकुश म्हस्के, संघटन मंत्री श्री मनोहर खेमचंदानी,भाजपा सीनियर सिटीजन सेल अध्यक्ष श्री देवीदास भारवानी, श्री पी एस आहूजा व जगदम्बा चेरिटेबल ट्रस्ट के पदादिकारी उपस्तिथ रहे।
यह हॉल मोहटा देवी मंदिर कैलाश नगर उल्हासनगर ३ स्थित है। इस हॉल से उल्हासनगर व आस पास के परिसर के रहवासियों को फायदा होगा।