मुरबाड़ के आमदार किशन कथोरे की गाड़ी से हुए भीषण अपघात में माँ-बाप के इकलौते पुत्र का हुआ निधन।





आनंद कुमार शर्मा:

               मुरबाड़ से भाजपा के आमदार किशन कथोरे अपने पूर्वनियोजित कार्यक्रम में जाते समय कल्याण - मुरबाड़ रोड पर रायता - दहागांव के समीप एक बाइक से जबरदस्त टक्कर में बाइक सवार युवक अमित नंदकुमार सिंग और युवती सिमरन सिंग का दुर्घटनास्थल पर मौत हो गयी। 

दुर्घटना इतनी भयंकर थी कि आमदार की लक्सरी कार की ऐरबाग भी फट गई। इस दुर्घटना में आमदार किशन कथोरे, उनके ड्राइवर और सुरक्षा कर्मी को भी मामूली चोटें आई है। 

कल्याण ग्रामीण पिसवली गांव के रहवासी अमित नंदकुमार सिंग अपने माँ-बाप के इकलौते चिराग थे, जिसकी मृत्यु से पूरे परिवार और परिजनों पर दुःख का पहाड़ फुट पड़ा है। आगे मामले की जांच-पड़ताल टिटवाला पुलिस टीम कर रही है।





Post a Comment

[facebook][blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget