आनंद कुमार शर्मा:
क्रिसमस २०२० तथा नववर्ष २०२१ के आगमन में देर रात तक लोगों को जश्न मनाने और उस जश्न में कोरोना वायरस और उसके नवीन स्ट्रेन के प्रभाव को रोकने के मद्देनजर महाराष्ट्र राज्य सरकार ने २२ दिसंबर २०२० से ५ जनवरी २०२१ तक रात्री कर्फ्यू लगाने की घोषणा सोमवार को कर दी थी।
राज्य सरकार द्वारा इस संचारबंदी आदेश के तहत मंगलवार को उल्हासनगर मनपा के माहिती और जनसंपर्क अधिकारी ने प्रेस नोट के माध्यम से उल्हासनगर शहरवासियों को बताया है कि शहर में २२ दिसंबर २०२० से ५ जनवरी २०२१ तक रात्री ११:०० बजे से लेकर सुबह ६:०० बजे तक कर्फ्यू रहेगा।
इस आदेश के अनुसार मंगलवार २२ दिसंबर से शहर में देर रात तक चलने वाले होटल, रेस्टोरेंट & बार तथा विभिन्न खाद्य पदार्थों की दुकानें रात ११:०० बजे से बंद होगी।
Post a Comment