200 किन्नर मित्र ठाणे जिलाधिकारी से गुहार लगायेंगे अपनी पहचान के लिये ।

 



उल्हासनगर: 


                 उल्हासनगर, अम्बरनाथ कल्याण डोम्बिवली के 200 किन्नर मित्र संघटित होकर ठाणे जिलाधिकारी महोदय से अपील करेंगे कि कागज़ात के अभाव में उनके आधार कार्ड, पेन कार्ड, वोटर कार्ड और राशन कार्ड बन नहीं पाते, ऐसे में उनके बैंक में खाते भी नहीं खुल पाते, किसी भी तरह की सरकारी सुविधाओं से वंचित रहने वाले 200 के करीब किन्नरों द्वारा हस्ताक्षर अभियान करके सरकारी काग़ज़ादों में अपनी पहचान बनाने के लिये गुहार लगाएंगे।

23 नवम्बर की शाम उल्हासनगर कैम्प 4 के छत्रपति श्री शिवाजी महाराज नगर, म्हसोबा मंदिर, उल्हासनगर स्टेशन के बाजु में जमा होते हुये किन्नर समुदाय के समाजसेवी विद्यासागर देडे, महक वाघ, सायरा शेख, आफरीन शेख व अन्य किन्नर मित्र जमा होकर पहचान उपक्रम की शुरुआत की गई,

किन्नरों व उनके परिवार की शिक्षा व्यवस्था के विषय के  साथ साथ उनकी उपजीविका चलाने के लिये उल्हासनगर की समाजसेवीका श्रीमती ज्योति तायडे द्वारा पेपर बेग मेकिंग, काजल मूलचंदानी द्वारा ऑनलाइन व्यापार प्रशिक्षण, लता गंगवानी द्वारा ब्युटीपार्लर मुफ्त कोर्स के बारेमें जानकारी दी गई,

सोहम फाउंडेशन द्वारा विशेष भूमिका निभाते हुये किन्नर मित्रों के आधार कार्ड बनाने हेतु एक पहल की जाएगी जिसके तहत उल्हासनगर, अम्बरनाथ कल्याण डोम्बिवली के 200 किन्नर मित्र संघटित होकर ठाणे जिलाधिकारी महोदय से अपील करेंगे कि कागज़ात के अभाव में उनके आधार कार्ड, पेन कार्ड, वोटर कार्ड और राशन कार्ड बन नहीं पाते, ऐसे में उनके बैंक में खाते भी नहीं खुल पाते, किसी भी तरह की सरकारी सुविधाओं वंचित ना रहें इसलिये ठाणे जिलाधिकारी महोदय से पत्रव्यवहार करते हुये सोहम फाउंडेशन प्रयासरत रहेगा, किन्नरों को बचत गट के माध्यम से कर्ज़ व्यवस्था करके रोज़गार निर्मिति के अवसर भी दिये जायेंगे ऐसा वक्तव्य सोहम फाउंडेशन के संस्थापक श्री राजेन्द्र देठे ने किया।

उपक्रम का संचालन कु. अनुष्का शर्मा द्वारा सफलतापूर्वक किया गया।

Post a Comment

[facebook][blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget