उल्हासनगर:(आनंद कुमार शर्मा)
उल्हासनगर में पिछले कुछ दिनों से अपराध का ग्राफ बढ़ते दिखाई दे रहा है, हालांकि पुलिस दाल सतर्क है ओर मुस्तैदी से अपराधियों को धरदबोचने में कामयाब भी है।
लेकिन सबसे बड़ा सवाल अब ये खड़ा हो रहा है कि क्यों उल्हासनगर शहर में अचानक आपराधिक गतिविधियां बढ़ने लगी है...???
शुक्रवार देर शाम को ४ बदमाशों ने उल्हासनगर मध्ववर्ती पुलिस स्टेशन में कार्रत बालू चौहान को अम्बरनाथ के मटका चौक पर सरेआम चाकू, तलवार से हमला कर घायल कर दिया। पुलिस टीम ने तुरंत आधे घंटे के भीतर ही अंकित सिंह(१९), महिंद्रा प्रताप सिंह(२२), युवराज पवार और आबिद अहमद शेख नामक चारों बदमाशों को धरदबोचा।
बताया गया कि ये चारों बदमाश चॉपर, रॉड, तलवार लेकर सरेआम शहर में शांति का माहौल बिगाड़ने का काम कर रहे थे। सबसे पहले इन बदमाशों ने उल्हासनगर ५, लाल चक्की स्थित शिवसेना कार्यालय में तेजी नामक व्यक्ति के साथ हाथापाई करके बोर्ड व शटर तोड़ा, फिर वहां से कैम्प ४ विधायक गणपत सेठ गायकवाड़ के करीबी गंगाधर भोसले की कार में तोडफ़ोड़ की और बाद में तलवार लहराते हुए एक कार चालक की कार लेकर अंबरनाथ रोड पर निकले, उनकी हरकत पर संदेह होते है सेंट्रल पुलिस के हेड कॉन्स्टेबल बालू चौहान ने उन्हें अंबरनाथ मटका चोक पर अपनी गाड़ी से आगे आकर रोका जिससे गुस्साए आरोपियों ने पुलिस कर्मी पर वार कर घायल कर दिया।
उल्हासनगर मध्यवर्ती पुलिस ठाणे में कर्यरत हेड कांस्टेबल बालू चौहान की मुस्तैदी और बुलंद हौसले के कारण ही आरोपियों को आगे कोई और वारदात को अंजाम देने से रोका गया और अंबरनाथ तथा सेंट्रल पुलिस टीम ने मिलकर घटना के मात्र आधे घंटे में चारों आरोपियों को हिरासत में ले लिया।
शहर में बढ़ते आपराधिक वारदातों से आम जनता में खोफ का माहौल खड़ा हो रहा है।
इस घटना के मात्र २ दिन पहले श्रीराम चौक पर संदीप गायकवाड़ पर हमला करने के आरोपियों को पुलिस ने २४ घंटो में हिरासत में लिया।
कुछ दिनों पहले सेंचुरी रेयान के CEO पर चाकू हमला करने वाले आरोपी अरुण मसंद को पुलिस ने गिरफ्तार किया, हालांकि बाद में आरोपी कोरोना संक्रमित होने से उसे उपचार हेतु अस्पताल में रखा गया है।
क्या अपराध बढ़ने के कई कारणों में से मुख्य कारण देर रात तक खुले रेस्टोरेंट और बार, डांस बार, जुए/मटका के अड्डों को या शहर में खुलेआम मिल रहे नशे की चीजों को माना जा सकता है जिसके नशे में गिरफ्त होकर ज्यादातर कम उम्र युवक इन आपराधिक गतिविधियों को अंजाम दे रहे है।
Post a Comment