आरटीआई में खुलासा : कंगना के खिलाफ केस लड़ने के लिए बीएमसी ने किया ८२ लाख का भुगतान।

 



मुम्बई.. 

एक्ट्रेस कंगना राणावत बनाम ठाकरे मामले में आरटीआई के माध्यम से खुलासा हुआ है कि एक्ट्रेस के खिलाफ मुकदमा लड़ने के लिए लगाई गई लीगल टीम को अब तक ८२ लाख रुपए का भुगतान बृहन्मुंबई महानगर पालिका कर चुकी है।

मुंबई के आरटीआई कार्यकर्ता शरद यादव ने जानकारी मांगी थी कि कंगना राणावत द्वारा दायर याचिका के खिलाफ मुंबई नगर निगम द्वारा किस वकील को नियुक्त किया गया था और उन्हें कितना भुगतान किया गया था।

इसके जवाब में बीएमसी ने कहा, "इस मामले की उच्च न्यायालय में पैरवी के लिए आकांक्षा चिनॉय को वकील के रूप में नियुक्त किया गया है। नगर पालिका के कानून विभाग के अनुसार उन्हें २३ सितंबर २०२० को ७ लाख ५० हजार के हिसाब से ३ बार और  ७ अक्टूबर को ७ लाख ५० हजार के हिसाब से ८ बार का भुगतान किया गया है।




इस विषय पर कंगना ने कहा की एक लड़की को चिढ़ाने के लिए जनता के पैसे खर्च हुए है...

इस खुलासे के बाद एक्ट्रेस कंगना राणावत ने बुधवार को एक ट्वीट कर महाराष्ट्र सरकार पर फिर निशाना साधा है। 
एक्ट्रेस ने अपने ट्वीट में लिखा, 'महानगर पालिका से मेरे घर में हुई अवैध तोड़फोड़ के लिए अब तक ८२ लाख खर्च किए हैं। 
एक लड़की को चिढ़ाने के लिए पापा के पप्पू ने जनता के पैसे खर्च किए, आज इस जगह महाराष्ट्र खड़ा हो गया है, बेहद दुर्भाग्यपूर्ण।'



कंगना रनौत मामले के लिए बीएमसी पर ८२ लाख खर्च करने पर भाजपा नेता नीतेश राणे ने भी आलोचना की है। उन्होंने ट्वीट कर कहा,'वाह! मुंबईकर टेक्स पे कर रहे हैं

1. पेंगुइन्स 
2. कंगना के खिलाफ केस करने वाले वकीलों के लिए....

अब क्या बचा है ? 
इनके बच्चों की शादी भी हमारे पैसों से होगी लगता है।








Post a Comment

[facebook][blogger]

MKRdezign

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget