उल्हासनगर: शंकर हरीसिंघानी
आज दिनांक 13-10-2020 आमदार श्री कुमार आयलानी जी ने अपने जनसंपर्क कार्यालय में सर्वजनिक बांधकाम विभाग के अधिकारीयो तथा चारों प्रभाग अधिकारियों की संयुक्त बैठक बुलाई। इस मीटिंग में काफी मुद्दों पर चर्चा की गई।
- जैसे की शहर में धडले से चल रहे अनाधिकृत बांधकाम ओर उनके ऊपर करवाई करने हेतू।
- शहर के प्रमुख चौक के पैथ होल्स जैसे की शमशान भूमि चौक, हिरा मेरेग हॉल, हिराघट, शिवजी चौक फालवर लाइन चौक के पैथ होल्स जल्द से जल्द भरने की हिदायत की। प्रभाग अधिकारियों को पोथ होल्स सर्वे की हिदायत दी गई और सार्वजनिक बांधकाम विभाग को सूचित करने को कहा गया।
- शहर के मुख्य रास्तो के दोनों बाजु में ख़ाली परी जगह पर डाम्बरी करण करके साईड पट्टी भरने का सुझाव दिया इससे रास्ते चौड़े हो जाएंगे और ट्राफिक जैम की समस्या का बी समाधान होगा।
- गार्डन की साफ सफाई तथा जगह जगह खुले हुए चेंबर के देखरेख की हिदायत वार्ड अधिकारियों को दी गई।
इस बैठक में सार्वजनिक बांधकाम विभाग के वरिष्ठ अधिकारी ,अनाधिकृत बांधकाम विभाग के अधिकारी, प्रभाग समिति विभाग के अधिकारी, पानी पुरवठा विभाग के वरिष्ठ अधिकारी उपस्तिथ रहे।
Post a Comment