द न्यू आझादी टाईम्स कि पूरी टीम के तरफ से आज शनिवार ३१/१०/२०२० को....
राष्ट्रीय एकता के प्रतीक, लौह पुरुष, भारत रत्न, _सरदार वल्लभ भाई पटेल_ की जयंती पर शत्-शत् नमन करते है।
हमारे सभी पाठकों को राष्ट्रीय एकता दिवस की शुभकामनाएं।
आनंद कुमार शर्मा
दो बूंद पोलियो डोज़ पिलाओ , और अपने बच्चे की जिंदगी सब मिलकर खुशहाल बनाओ।
पोलियों डोस पिलाना है, देश को हमें बचाना है।
पल्स पोलियो का ये अभियान, क्यों न बने अपना अभिमान।
१ नवंबर २०२०, को राष्ट्रीय पल्स पोलियो टिकाकरण दिवस रखा गया है। पोलियो रविवार के दिन ०-५ वर्ष के बच्चों को नजदीकी पोलियों बूथ पर ले जाकर पोलियो डोज़ दिलाना आवश्यक है।
महानगर पालिका ने शहर के सभी नागरिकों से ५ वर्ष आयु से कम उम्र के बच्चों को दो बूंद पोलियो लस दिलाने की अपील की है, अगर बच्चों को कोई भी प्रकार की तकलीफ हो तो भी पोलियो डोज़ दिलाना न भूले।
पोलियो सप्ताह के तहत २/११/२०२० से ६/११/२०२० तक घर घर जाकर जिन्होंने १ नवंबर को डोज़ नही लिया उनको देने का प्रावधान किया गया है।
Post a Comment