उल्हासनगर:
नवरात्रि उत्सव समापन के अवसर पर उल्हासनगर में किन्नर समाज द्वारा धूमधाम से अष्टमी नवमी एक साथ मनाई गई, कन्या पूजन, दुर्गा पुजन के साथ महा भंडारा आयोजन में कइयों ने महाप्रसाद लिया,
एक तरफ लॉकडाउन पिरियड में सारे मन्दिर धार्मिक स्थल बन्द किये गये है दुसरी तरफ अपनी धार्मिक परम्परा कायम रखते हुये उल्हासनगर के किन्नर समाज द्वारा 24 ऑक्टोबर 2020 को उल्हासनगर कैम्प 4 में किन्नर समाज द्वारा नवरात्रि त्यौहार मनाते हुये घटस्थापना दुर्गा पुजन किया गया,
इस साल लॉकडाउन होने की वजह से मात्र कुछ ही किन्नर मित्रों द्वारा के साथ मिलकर माँ दुर्गा और घटस्थापना करते भजन कीर्तन के साथ पुजन किया गया।
किन्नर समुदाय की गुरु माँ कमलाबाई की उपस्थिति में, महक वाघ, शमा खान, रेणुका, फराह, सोनाली, सोनाक्षी, शिवानी, वंशिका और मोनिका के साथ अन्य किन्नर समाज के भाई बहन व स्थानीय रहिवासियों ने हिस्सा लेकर लॉकडाउन पिरियड में भी अपना धर्म और अपनी धार्मिक परम्परा की अंजाम दिया और जल्द ही अपना ये शहर, राज्य और देश कोरोना मुक्त हो जाये ऐसी माता के समक्ष भजन कीर्तन भंडारा करते हुये अरदास की।
Post a Comment