आनंद कुमार शर्मा ( संवाददाता )
कोरोना वायरस और लॉकडाउन के कारण बच्चों के टीकाकरण देने में मुश्किलों को देखते हुए जन्म के बाद से पोलियो के ड्रॉप्स देने का काम रोक दिया गया था।
आज रविवार २० सेप्टेंबर २०२० को फिर से ५ वर्ष से छोटे बच्चों को पोलियो टीकाकरण मुहिम की शुरूवात की गई। जिसके तहत शहर के सभी अरोग्य केंद्र, पोलियो टीकाकरण केंद्र तथा सरकारी हस्पतालों में पोलियो के ड्रॉप्स देने का कार्य पहले की तरह किया गया।
उल्हासनगर शहर में महानगरपालिका आयुक्त डॉ. राजा दयानिधि ने सभी केंद्रों का दौरा किया और वहाँ के डॉक्टरों और अधिकारियों से मुलाकात की।
उल्हासनगर अरोग्य केंद्र १ पर समाज सेवक तथा भाजपा के उल्हासनगर १ जिल्हा उपअध्यक्ष राजू वासवानी ने सबसे पहले बच्चों को पोलियो ड्रॉप्स देकर पोलियो रविवार मुहिम का आगाज किया।
द न्यू आझादी टाईम्स की तरफ से हम शहरवासियों को सूचित करते कि ५ वर्ष से कम उम्र के बच्चों को पोलियो ड्रॉप्स जरूर दिलाए। आज ही आपके नज़दीकी पोलियो केंद्र से संपर्क करें। अगला पोलियो ड्राप, पोलियो रविवार, १ नवंबर २०२० को होगा।
Post a Comment