आनंद कुमार शर्मा ( संवाददाता )
कल्याण डोम्बिवली महानगरपालिका क्षेत्र में १०६ वर्ष की वरिष्ठ नागरिक महिला, आनंदीबाई पाटिल कोरोना संक्रमित होने के बाद जहाँ एक और ज्यादातर निजी हस्पतालों ने भर्ती करके इलाज करने से इनकार कर दिया वही दूसरी तरफ डोम्बिवली के सावळाराम महाराज महात्रे कोविड समर्पित हस्पताल ने भर्ती कर न केवल इलाज किया अपितु पूर्ण रूप से स्वस्त करके आनंदीबाई पाटिल को घर भेज दिया।
आनंदीबाई पाटिल को अस्पताल से छुट्टी मिलने के समय वहाँ के डॉ. राहुल घुले और अन्य कर्मचारियों के प्रयत्नों को सराहा है और साथ ही प्रशासन की भी तारीफ करते हुए सभी को दिल से आशीर्वाद दिया।
Post a Comment